माँ के बारे में – सिर्फ अहसास है ये रुह से महसूस करो – अकसर हम कहते मिल जाते हैं आप तो चुप ही रहो … आप मे जरा भी अक्ल नही … मां के बारे में इस तरह से बोलना कितना सार्थक है माँ एक एहसास अहसास है ये रुह से महसूस करो… माँ का महत्व, माँ की ममता को जानिए … उनके प्यार को समझिए
माँ के बारे में – सिर्फ अहसास है ये रुह से महसूस करो
कई बार कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है कि मन उदास हो जाता है … मेरी एक सहेली ने आना था इसलिए मैं एक stop पर खडी थी तभी वहां एक आज एक मदर अपने बच्चो को स्कूल छोडने आई .
बच्चे 6 – 7वीं क्लास के लग रहे थे. उस लेडी ने दोनो बच्चो के भारी भरकम स्कूल बैग अपने कंधो पर टाँगे हुए थे. एक बच्चा ब्रैड रहा था और दूसरे का शायद कोई टेस्ट था. और वो महिला अपने बच्चे से कुछ सुन रही थी. पता नही क्या बात हुई अचानक बच्चा चिल्लाकर बोला क्या मम्मी, आप मे तो जरा भी अक्ल नही हैं.
कुछ नही आता आपको और उस गुस्से से महिला के हाथ से अपनी कापी छीन ली. इतने मे स्कूल बस आ गई और वो दोनो लपक कर बस मे चढ गए. महिला ने मुझे देख लिया था इसलिए शायद वो झेप सी गई थी. आखों मे नमी और होठो पर मुस्कान लाते हुए बोली … बच्चे है बच्चे !!!मैने उसकी भावनाओ को समझ कर कुछ नही कहा और आगे बढ गई
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
क्या कसूरवार मां थी जिसने दोनो बच्चो के बैग खुद इसलिए उठा रखा था ताकि उन्हे दर्द ना हो. पाठ याद कराती इसलिए ले जा रही थी ताकि पढाई मे अच्छे नम्बर मिले पर उपाधि क्या मिली…. जरा भी अक्ल नही है !!!कुछ नही आता …!!!
वाकई मे, अक्ल ही नही है तभी तो दिन रात अपने परिवार का ध्यान रखती है और चुपचाप गलत बाते सुन कर भी बस मुस्कुरा देती है….!! वाकई अकल नही … !! बहुत दुख होता है जब हम अपनी मम्मी से, मिसबिहेव करते हैं … बिल्कुल नही करना चाहिए … !! मैं उस बात को भूल ही नही पा रही कि मम्मी आपमे जरा भी अक्ल नही है … !!
भगवान हर जगह नही जा सके इसलिए उन्होने मां बना दी … बस बाकि हम सब समझदार हैं …
Leave a Reply