जैसी करनी वैसी भरनी – jaisi karni waisi bharni – जिंदगी में हम जो देते हैं हमें वैसा ही वापिस मिलता है … अच्छा करते हैं अच्छा … बुरा करते हैं तो बुरा … जैसे अगर किसी खाली हॉल मे जाएं या पहाड पर जाएं तो आवाज गूंजती है अगर हम बोलते हैं मैं अच्छा हूं … वो आवाज आएगी … अच्छा हूं अच्छा हूं … अगर ये कहें कि मैं बुरा हूं … बुरा हू बुरा हूं …अगर हम चाहते हैं कि हमें अच्छा मिले तो अच्छा ही करना पडेगा … संधर्ष जितना कठिन होगा जीत उतनी ही शानदार होगी..
जैसी करनी वैसी भरनी
मेरे एक जानकार हैं वो कुछ दिन पहले बता रहे थे कि जॉब के लिए इनका interview है और उन्होनें पूरी तैयारी कर रखी है और ये job तो उन्हें पक्का ही मिल जाएगी…
काफी दिनों तक जब कोई मैसेज नही आया तो मैने ही उन्हें फोन करके पूछा कि क्या रहा … इस पर वो बोले कि हुआ नही …
असल में, वो पूरी तैयारी के साथ गए थे और ज्यादा ही overconfident हो गए … वहां और candidate को भी ये बोलने लगे कि ये नौकरी तो उन्हें ही मिलेगी … और ओवर स्मार्ट के चक्कर में वो ये भी बोल गए कि मेरे जानकार हैं … पर हकीकत मे ऐसा कुछ नही था …
जब अंदर गए वो interview देने तो जो इंटव्यू ले रहे थे वो बार बार एक स्क्रीन की तरफ देख रहे थे तो उसका भी ध्यान वहां चला गया … और स्क्रीन देखते ही वो धबरा गया क्योकि वहां कैमरा लगा था और उसकी सारे बाते उसमे कैद हो चुकी थी …
उसे नही लिया गया … पर अब वो समझ गया है आगे के लिए ख्याल रखेगा … उससे बात करके मुझे एक ही बात ध्यान आई कि जिंदगी में हम जो देते हैं हमें वैसा ही वापिस मिलता है …
अच्छा करते हैं अच्छा … बुरा करते हैं तो बुरा … जैसे अगर किसी खाली हॉल मे जाएं या पहाड पर जाएं तो आवाज गूंजती है अगर हम बोलते हैं मैं अच्छा हूं … वो आवाज आएगी … अच्छा हूं अच्छा हूं … अगर ये कहें कि मैं बुरा हूं … बुरा हू बुरा हूं …अगर हम चाहते हैं कि हमें अच्छा मिले तो अच्छा ही करना पडेगा …
Subscribe to my channel for more videos:
जैसा करोगे वैसा भरोगे , घमंड या गुरुर नहीं करना चाहिए , अहंकार दूर करना ही होगा , ईमानदारी का फल मीठा होता है, कर्मों का फल , जैसी करनी वैसी भरनी , जैसी करनी वैसी भरनी , jaisi karni waisi bharni
Leave a Reply