जलीकट्टू खेल सही या बुरा – गली गली जलीकट्टू खेल हो रहा है – जल्लीकट्टू इन दिनों विवादों के घेरे में रही अब क्योकि जलीकट्टू पर लगा बैन हटा… जब ये खबर सुनी तो मैंने अपनी सहेली मणि के घर जाने की सोची क्योकि हम दो तीन दिन से इस बारे में बहुत बहस कर रहे थे कि कितना सार्थक है ये खेल. अभिनेता का इसमे कूदना कितना सही हैं ?क्या वाकई ये परम्परा है , मनोरंजन है, जानवर की आंख में मिर्च डालना, तंग करना, आ बैल मुझे मार का समर्थन करना कितना सही ???
जलीकट्टू खेल सही या बुरा – गली गली जलीकट्टू खेल हो रहा है
एक अनुभव
घर से बाहर निकली तो देखा कुछ बडे भारी भरकम बैल मणि के घर के आगे की ओर खडे हैं और दो तीन सींग लगाकर लड भी रहे थे … अरे … मैं घबरा कर अंदर चली गई थोडी देर बाद जब दुबारा झांका तो बैल वहीं थे तो सोचा कि उसे फोन करके ही पूछ लेती हूं … और जो फोन पर बात हुई वो मैं आपको बता रही हूं ..
गली गली जलीकट्टू खेल हो रहा है
मणि ने बताया कि उसके घर आज सुबह कुछ रिश्तेदार आए हुए थे उनके लिए खाना बनाया मटर , आलू गोभी जैसी सबजी को काट कर छिल कर जब छिलके कूडे की बाल्टी में डाल रही थी तो घर आई रिश्तेदार ने टोका कि तुम शहर में रहने वाले दान पुण्य सब भूल गए हो …
कम से कम ये छिलके ही जानवरो के लिए डाल दो पुण्य मिलेगा … ना चाह्ते हुए भी मणि ने अपने घर के आगे गेट के पास छिलके डाल दिए … और फिर न जाने कुछ बैलो को कैसे महक आ गई और पहले दो फिर दो और आए और छिलके खाते और इसी बीच धूप भी निकल आई और वो धूप का आनंद लेते हुए सडके के बीचो बीच बैठ गए और दो सींग लडाने लगे …
कुल मिलाकर बडा अजीब सा माहौल हो गया… एक बच्चे ने वहां से निकलने की कोशिश की जिससे वो उनकी चपेट में आकर धायल भी हो गया… देखते ही देखते सडक मैदान बन गई … और आने जाने वालो को बहुत दिक्कत होने लगी
दो घंटे से बैल वहीं डटे हुए हैं और वो डर के मारे अपने घर मे बंद और धायल बच्चे को लेकर लोग इस विरोध में उतर आए कि घर के आगे ऐसे खाने की चीजे नही डालनी चाहिए …
मैं फोन रख कर सोच रही थी कि जली कट्टू पर हटा बैन पर तो पता नही पर ऐसे घर के बाहर इस तरह की चीजे फेंकने वालो पर जरुर बैन लगना चाहिए
वैसे आप के क्या विचार हैं इस बारे में …
पशु और पक्षी का हमारे जीवन में महत्व – पशु पक्षी हमारे मित्र है – Monica Gupta
पशु और पक्षी का हमारे जीवन में महत्व – पशु पक्षी हमारे मित्र है . हमें हर समय इन्हें दाना पानी देते रहना चाहिए .बहुत खुशी महसूस होती है क्योकि ये हमारे मित्र read more at monicagupta.info
जलीकट्टू खेल सही या बुरा – गली गली जलीकट्टू खेल हो रहा है के बारे में आपके क्या विचार हैं ???
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply