जीवन में उपहारों का महत्व- जन्मदिन पर उपहार क्या दें – एक ऐसा उपहार जो न सिर्फ पसंद आएगा बल्कि किसी की जिंदगी में एक जबरदस्त बदलाव भी ला सकता है इसलिए आप भी ऐसा उपहार ही दीजिए – सस्ता नही सबसे अच्छा -मेरी एक जानकार का birthday आने वाला है उसके लिए मैने एक गिफ्ट सोचा है आप बताईए कि जो मैने सोचा है वो सही है या नही. फूल, पैन, wrist watch , परफ्यूम , Online gift, cake, जिम की चार महीने की membership , या कुछ और … gift
जीवन में उपहारों का महत्व- जन्मदिन पर उपहार क्या दें
मेरी एक जानकार का जन्मदिन आने वाला है असल में ,, पहले सोचा कि पैन दे दू फिर पैन फायदा नही सोचा नही बहुत लोग यही देंगें … फिर मन में आया कि wrist watch दे दू फिर लगा अरे नही है उसके पास..
फिर मन हुआ कि परफ्यूम दे दूं पर याद आया कि कि उसे एलर्जी है अक्सर सिरदर्द हो जाता है फिर मन में आया कि कुछ Online ही gift दे दूं पर वो भी कैंसिल कि कही डिलीवरी late हुई या सही नही निकला तो फिर चक्कर पड जाएगा…
फिर मन हुआ कि cake ही दे दूं बर्थ डे सैलीब्रेशन ही हो जाएगा..पर फिर ध्यान आया कि अरे नही वो वैसे ही अपना weight कम करने के सोच रही है ऐसे में वो मुझे ही बुरा कहेगी कि मोटा बनाने आ गई .फिर मन में हुआ कि क्यो न जिम की चार महीने की membership ही गिफ्ट कर दूं फिर लगा अरे नही …
वो नाराज हो जाएगी कि क्या मोटा समझ रखा है क्या …फिर क्या दूं क्या दूं .. फिर मन में आया कि छोडो उसे मार्किट ही ले जाती हूं और पसंद की shopping करवा दूं पर वो idea इसलिए ड्राप कर दिया कि कही किसी महंगी चीज पर उसका मन आ गया… मेरा बजट गडबडा गया तो क्या होगा …
जीवन में उपहारों का महत्व- जन्मदिन पर उपहार क्या दें –
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
फिर मैने सोचा कि क्यू ना उसका फेसबुक चैक कर लूं कई बार आईडिया लग जाता है कि क्या पसंद ना पसंद है …
तब मैने देखा कि उसने बहुत अच्छा एक विचार लिखा हुआ था पर उसके हजार से ज्यादा दोस्त होते हुए भी इक्का दुक्का ही लाईक थे और कमेंट कोई नही था …
बस तभी मुझे आईडिया आ गया … आईडिया ये कि मैं उसे मोटिवेट करुगीं … उसे प्रोत्साहित करुगी … कि वो जो लिख रही है बहुत ही अच्छा है … और ऐसा ही लिखती रहे उसमे ताकि उसमे एक नई एनर्जी आए और वो और बेहतर लिखे …
और एक बार नही करती रहूंगी … वैसे मोटिवेट करना वाला गिफ्ट बिल्कुल फ्री है और जिसे मिलता है उसका उत्साह दस गुणा हो जाता है ..फिर आईडिया आया कि ये तो किसी भी एज के लिए फिट हो सकता है … ये उपहार किसी भी एज के लिए हो सकता है …
किसी स्कूल में पढने वाले बच्चे के लिए ,
किसी कालिज में पढने वाले के लिए ,
house wife के लिए कि आप खाना या जो भी काम करती हैं बहुत अच्छा …
किसी बुजुर्ग के लिए भी उन्हें बोलना कि अंकल … वाह … आप अपनी एज के हिसाब से बहुत एक्टिंव है या … आप अपना अनुभव हमें बताईए ना ताकि हमें और अच्छी जानकारी मिले …
पर मोटिवेशन सच्ची होनी चाहिए .. पहले उसकी अच्छाईयो को जरुर परखें और तभी एनकरेज करें
तो मेरे विचार से ये सबसे बेहतर गिफ्ट है आप देते रहिए … तो मैने तो सोच लिया है आप बताईए आपका क्या ख्याल है देखिए आपको तो अच्छा लगेगा ही जिसे मिलेगा उन्हें भी बहुत ज्यादा खुशी होगी … !! जरुर सोचिएगा …
Leave a Reply