क्या है सफल जीवन का रहस्य – सफलता की टिप्स
बेशक, कामयाब होने के तरीके में समर्पण का भाव होना ही चाहिए. “मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे” मैनें इस लेख का सबक सिल्वर मैडल विजेता पीवी सिंधु के जीवन से सीखा .
इच्छाओं का दमन
Sacrifice करना आसान नही है… कुछ पाना हो तो कुछ खोना पडता है. जैसा कि घर पर जब बडे गुस्सा करते हैं कि क्या सारा दिन मोबाईल के साथ लगे रहते हो तो हम कितना गुस्सा मान जाते हैं और अकसर नाराज भी हो जाते हैं… पर उनका गुस्सा करना या हमारा नाराज होना कितना सही कितना गलत है… !!
ओलम्पिक में वीपीसिंधु ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीता तो बहुत खुशी हुई वाकई देश का सम्मान बढाया है पर जब उन sacrifice का पता चला जो उन्होनें किए तो लगा कि कोई मुश्किल नही है खाना छोडना, अपने पसंद की चीजो से दूर रहना ज्यादा मुश्किल नही और मोबाईल से दूर रहना …ये तो बहुत ही आसान है …
पता नही लोग इसके बारे में इतनी गम्भीरता से क्यो बात कर रहे हैं. आज मैनें भी निश्चय किया कि मैं भी दिखा सकती हूं फेसबुक, वटस अप से दूर रह कर…
नेट बंद करने से पहले सोचा बस एक बार देख लूं किसने क्या क्या लिखा है… अपनी पोस्ट देखी… दोस्तो की देखी और देखते देखते आधा घंटा कब बीत गया पता ही नही चला फिर बारी आई वटस अप की …. सोचा चलो इसे भी एक बार देख लू और उसे देखते देखते और अपने कमेंटस देते आधे घंटे से भी ज्यादा हो गया …!!
फिर भूख सी भी लग आई पर कंट्रोल करना है यानि आज से बस दाल और रुखी रोटी खानी है … सोचा उसे बनाने में तो समय लग जाएगा पर पकौडे तो दो मिनट में फ्राई हो ही जाएगें. बाहर अचानक बादल भी आ गए थे यानि मौसम बारिश वाला अच्छा सा हो रहा था सोचा हलवा भी बना ही लेती हूं कौन सा हर रोज बनाना होता है पर जब तक ये बात फेसबुक पर शेयर न करो तो हलवा पकौडे हज्म कैसे होंगें…
Post share करने के बाद कोई बरसात की बधाई देगा कोई पकौडे भेजने को कहेगा तो कोई एंजाय लिखेगा… कमेंटस की भरमार होने पर दिल का मयूर भी तो खुशी से नाचने लगता है …
अब जिसने भी मेरी post पर कमेंट लिखा उसे धन्यवाद कहना तो बनता है कि नही नही तो मुझे घमंडी और अकडू की उपाधि मिल जाएगी … वैसे भी थैक्स और स्माईल बनाने में समय ही कितना लगता है…बस एक दो मिनट की बात है मैने कौन सा सारा दिन इसे ही करते रहना है … वो अलग बात है कि वटस अप और facebook पर कमेंट करने कराने में आधा दिन तो निकल ही गया….
सोच रही हूं कि बस बंद कर दू पर दो चार खास दोस्तो के कमेंट नही आए बस उसी की इंतजार कर रही हूं बस एक बार उनके कमेंटस देख लू फिर नेट बंद कर दूंगी ..वैसे अभी सैल्फी भी लेनी है वटस अप पर डालने के लिए.. बहुत दिन हो गए अपनी डीपी बदले कल भी बहुत सारी सैल्फी ली थी पर कोई अच्छी नही आई इसलिए आज भी सैल्फी सैशन लगाना जरुरी है…
वैसे मुश्किल नही है internet से दूर रहना … मैं रह सकती हूं ना … आज तो बात अलग थी कल से देखना … कल से पूरा कंट्रोल करूगी … !! और अब दूसरों का फेसबुक स्टेटस और वटस अप डीपी और उनका लिखा स्टेट्स चैक करने में जुट गई…
वैसे वाकई में बहुत मुश्किल है … बहुत बहुत मुशिकल है सोशल नेटवर्किंग साईटस से दूर रहना … और खाने पीने पर भी पूरा कंट्रोल करना… तभी तो पीवी सिंधू एक ही है उस जैसा कोई नही … और अगर उस जैसा बनना है तो बहुत कुछ छोडना पडेगा रे बाबा …
वैसे क्या वो कल कभी आएगा ?? जब तक हम अपने काम मे 100 % नही देंगें सफलता मिल ही नही सकती … बिल्कुल हमें बहरा ही बनना पडेगा…
कामयाब होने की टिप्स तो और भी बहुत हैं पर पहले इससे बाहर निकल कर तो दिखाईए …
इसे भी पढिए…
माँ का दिल, वटसअप और मेरे मन की बात – Monica Gupta
बात एक दिन पहले की है. जब मेरी थोडी तबियत ठीक नही थी इसलिए मैने बस वटस अप पर बच्चों का मैसेज चैक किया और ये भी देखा कि कब online थे. दोनों बच्चें बाहर ज़ॉब करते हैं एक तसल्ली हो गई कि चलो दोनो अपने अपने काम पर हैं और busy हैं … मैने आराम करने की सोची. उस दिन बस तबियत ठीक न होने की वजह से मेरा whatsapp देखने का मन नही किया इसलिए सारा दिन उसे चैक नही किया. बस ये जरुर चैक कर लिया कि बच्चों का मैसेज तो नही आया… !! Read more…
Photo by aloshbennett
Leave a Reply