करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान
आज घर के सामने एक बच्चा साईकिल चलाना सीख रहा था … बार बार गिरता तो उसकी मम्मी उसे दुबारा साईकिल चलाने को कहती और बच्चा भी एक नए विश्वास से अपना संतुलन बनाने लगता … “प्रैक्टिस मेक्स परफेक्ट” लगातार से प्रयास करने से ही कम बेहतर से बेहतरीन गुड, बैटर, बेस्ट होते जाते हैं इसलिए जरुरत है जिस भी क्षॆत्र में हम लगे हुए हो बस नियमित रहे …
कई लोगो की सोच होती है कि वो परफेक्ट दें…. बेशक परफेक्ट दे सकते हैं पर उसके लिए निरतंर लगातार प्रयास भी करते रहना होगा एक ही दिन परफेक़्ट नही बना जा सकता .. इसी बारे में मुझे एक बात हमेशा याद आती है.
बात मशहूर जाने माने चित्रकार पाब्लो पिकासो की है वो 91 साल जीवित रहे और जब वो 20 साल के हुए और उसके बाद से वो लगातार हर कृति हर रोज बनाते ..71 साल लगातर जारी रखा …
एक बार एक महिला ने उनसे ऑटोग़्राफ मांगा तो उन्होनें फटाफट कागज पर एक चित्र बना कर उस महिला को दिया महिला हैरान हो गई और बोली कि उतनी जल्दी पांच मिनट में आपने इतनी जल्दी चित्र कैसे बना लिया इस पर वो बोले कि 5 मिनट मे कैसे बनाना है यही सीखने में 50 साल लग गए…
हमारे भीतर अगर कोई हुनर है तो लगातार कडी मेहनत से ही निखरता है … कई बार परिस्थिति वश रुकावट आ जाती है तो हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए और अपने लक्ष्य को सामने रखकर तब तक अभ्यास जुटे रहना चाहिए…. पर करत करत अभ्यास जडमति होत सुजान भी कहते हैं ना….
Leave a Reply