कर्मों का फल – एक प्रेरक कहानी – अच्छे कर्म का फल मिलता है – Inspirational Story – अच्छे और बुरे कर्म की असर कल मैं मार्किट से लौट रही थी तभी देखा सामने एक एक्सीडेंट होते होते बचा…वहां खडे कुछ लोग कह रहे थे कि अच्छे कर्म किए होंगे वर्ना कुछ हो ही ना ऐसा तो होता ही नही… तब मैं भी सोचने लगी कि हां.. अच्छे कर्म का फल तो जरुर ही मिलता है… मुझे एक कहानी भी याद आई
जो मैंनें नेट पर पढी थी.
कर्मों का फल – एक प्रेरक कहानी – कर्मों का फल – अच्छे कर्म का फल मिलता है – Inspirational Story
कहानी एक हिरण की है
हम जैसे कर्म करते हैं हमें फल भी वैसा ही मिलता है… अच्छा करेंगे… तो अच्छा कुछ बुरा करेंगें तो बुरा…
कई बार कहानी बहुत अच्छा माध्यम बनती है अपनी बात कहने के लिए इस कहानी को नेट पर पढा था.. … कहानी एक हिरण की है
एक जंगल में बहुत सारे जानवर रहते थे. हिरण भी रहता था वो बहुत ही अच्छा और सभी की मदद करता था.. एक शाम जब वो अपने घर लौट रहा था तो
एक शिकारी ने एक हिरण को बड़ी तरकीब से चारों तरफ के घेर लिया था ।
उसने एक तरकीब अपनाई, जिससे वह हिरण किसी भी सूरत मे बच न सके।
और उसका शिकार निश्चित रूप से किया जा सके ।
उस शिकारी ने हिरण के एक तरफ जाल लगा दिया ।
पीछे की तरफ जंगल मे आग लगा दी ।
एक तरफ अपने शिकारी कुत्ते को खड़ा कर दिया ।
दूसरी तरफ तीर कमान ले कर खुद खड़ा हो गया ।
इतना इंतजाम करके उसने उस हिरण को सब तरफ से घेर लिया ।
यह सब करने के बाद शिकारी ने अपना कुत्ता उस हिरण की तरफ छोड़ दिया और खुद तीर चलाने लगा ।
बेचारा हिरण किसी भी तरफ से निकाल नहीं सकता था ।
एक तरफ तो शिकारी कुत्ता का उसकी ओर लपका हुआ आ रहा था ।
दूसरी तरफ शिकारी तीर चलाने को तैयार था ।
ऐसा लग रहा था की अब इस हिरण की मौत निश्चित हैं ।
इसे कोई भी नहीं बचा सकता । उसने बस मन ही मन ईश्वर को याद किया…
तो क्या हुआ… कोई चांस ही नही था .. बचने का …
पर समय को कुछ और भी मंजूर था …
तभी अचानक एक साँप वहाँ से निकला ।
उस शिकारी का पैर उस साँप पर गलती से पड़ गया ।
साँप ने शिकारी को काट लिया ।
उसी समय शिकारी तीर छोड़ने वाला था लेकिन साँप के काटने के कारण शिकारी का निशाना गलत हो गया ।
जो तीर हिरण को लगना था वह तीर शिकारी कुत्ते को जा लगा ।
कुत्ते की वहीं पर मौत हो गई ।
कुत्ता तीर लगने के कारण और शिकारी साँप के काटने के कारण, दोनों ही मारे जा चुके थे ।
तथा हिरण साफ – साफ बच कर निकाल गया उसने ईश्वर का धन्यवाद किया और और दुबारा जुट गया अपने दोस्तों की मदद करने में.. !!
इसीलिए तो कहा गया है अच्छे कर्म करते रहना चाहिए…
वैसे एक बात और मैंनें नेट पर पढी थी कि
जब जिन्दगी हँसाए, तब समझना कि अच्छे कर्मों का फल मिल रहा है। जब जिन्दगी रुलाये, तब समझना कि अब अच्छे कर्म करने का समय आ गया है रे बाबा !!
कर्मों का फल – एक प्रेरक कहानी – कर्मों का फल – अच्छे कर्म का फल मिलता है – Inspirational Story
Leave a Reply