Things Men Like in Women more than Good Looks – मजबूत रिश्ता – Things Women can do that Men Love – What Men really want in a Relationship – Tips for Women – Good looks यानि खूबसूरत नैननक्श ही सब कुछ होते है ?? आमतौर पर हम यही सोचते हैं कि looks ही सब कुछ होती हैं खासतौर पर अगर लडकी देखने में अच्छे नही है तो लडका भी अच्छा नही मिलेगा..इसमे कोई शक नही सुन्दरता एक दम ध्यान आकर्षित कर लेती है पर जब बात आती है लम्बे , मजबूत रिलेश्नशिप की, शादी की तो भले ही लडकी बहुत सुंदर क्यों न हो लडका एक बार लडकी से बात जरुर करना चाहता है, जानना चाहता है क्योकि ये रिश्ता एक दो दिन का तो होता नही..
Things Men Like in Women more than Good Looks – Things Women can do that Men Love
पूरी जिंदगी चलता है सुंदरता के इलावा और भी कुछ बातें बहुत मायने रखती हैं तो क्या है वो बातें जो एक male female में खोजता है…
पर looks के इलावा भी बहुत कुछ हम मे ऐसा होता है जो मैटर करता है आकर्षित करता है…
जिससे इनका रिश्ता मजबूत हो. हैल्दी और जबरदस्त बोंडिंग हो…
Understanding नेचर आकर्षित करती है.. ….. समझदार, सुलझी हो हर सिच्यूशेन को समझने वाली हो और हर हाल में साथ निभाए…
loving and affectionate… सिर्फ अपने आप से ही प्यार करने वाली हो या अपनी खूबसूरती से ही प्यार न करे बल्कि परिवार में सभी की केयर करे.. चाहे घर मे कोई छोटा सदस्य हो बडा हो या बुजुर्ग हो… सभी की केयर करने वाली हो.. एक दूसरे की भावना का आदर करने वाली हो…
ईमानदार और विश्वास करने वाली… अगर लडकी ईमानदार ओनेस्ट है तो वो दिल जीत लेगी… सच रहे और अपना रिश्ता उसी सच्चाई से निभाए…
इसी के साथ साथ विश्वास का भी बहुत अहम रोल होता है…. कहा गए थे, फोन किसलिए नही उठाया, किससे इतनी देर बात हो रही थी… फेसबुक पर उसे लाईक किसलिए किया… बात बात पर शक करने वाली या झगडालू को कोई पसंद नही करता..
Sense of humor का होना भी बहुत मायने रखता है.. कोई तनाव वाली भी बात हो तो उस समय कुछ बात करके तनाव कम कर दे… अपनी बातों से माहौल हलका बना दें… वहीं अगर मुंह फुला रखा होगा तो अच्छा खासा मूड भी चौपट हो जाता है.. जिनकी sense of humor होती है वो स्माईलिंग होते हैं और पॉजीटिव सोच वाले भी होते है… और हंसता मुस्कुराता चेहरा हमेशा ही आकर्षित करता है…
Compromising nature हो… बात की अहमियत या रिश्ते की अहमियत समझते हुए nature compromising हो… समझौता करने वाली नेचर हो… घमण्डी हो कि किसी की नही सुनना… जिंदगी हमेशा एक सी नही रहती अप या डाऊन आते रहते हैं तो जब लाईफ में कुछ अच्छा न हो तो वो ताना न दे या छोड कर न चली जाए…
listening skills आराम से बात सुनने वाली हो.. कई बार बोलने का मौका नही मिलता और झगडा बढ जाता रिश्ते में बहुत जल्द कडवाहट आ जाएगी…
तो देखिए ये है कुछ ऐसी बातें जो Good looks को भी overpower कर देती हैं तो मन से कॉम्पलेक्स हटा कर अच्छा बनिए और दिल जीत लीजिए..
एक शादी को बेहतर बनाए रखने के लिए या सफल शादी के लिए ये खूबियां होनी बहुत जरुरी हैं… इन बातों पर ध्यान देना चाहिए !!
Things Men Like in Women more than Good Looks – मजबूत रिश्ता – Things Women can do that Men Love – Monica Gupta
Leave a Reply