खामोशी से भी होते हैं नेक काम – मैने देखा है पेडों को छांव देते हुए- अच्छी बातें – गंदी बात छोडिए और अच्छी सोच अपनाईए. अच्छी आदतों का महत्व …
खामोशी से भी होते हैं नेक काम – मैने देखा है पेडों को छांव देते हुए
अच्छी बातें – गंदी बात छोडिए और अच्छी सोच अपनाईए. अच्छी आदतों का महत्व बहुत होता है और अच्छी बात ये भी है कि ये किसी भी उम्र में ये किए जा सकते हैं.. खामोशी से भी होते हैं नेक काम मैने देखा है पेडों को छांव देते हुए
गंदी गंदी गंदी बात छोडिए और अच्छी बात,अच्छी सोच अपनाईए अच्छी आदतें , अच्छी सोच , अक्सर हमारी जिंदगी को ही बदल कर रख देती है इसलिए गंदी बात नही अच्छी बातें सोचिए और उस पर अमल अभी कीजिए और देखिए कितना अच्छा लगेगा …
खामोशी से भी होते हैं नेक काम मैने देखा है पेडों को छांव देते हुए
दोपहर को सडक पर बहुत अच्छी बात देखने को मिली … एक बच्चा अपनी मम्मी के पीछे स्कूटर पर बैठा school से घर वापिस जा रहा था … ट्रैफिक बहुत था और लम्बा जॉम था. मैने देखा कि वो स्कूटी से उतरा और सडक के किनारे पौधे जोकि गर्मी की वजह से मुरझा गए थे
अपनी वोटर वोटल का पानी उसमे डाल दिया और चुपचाप स्कूटी पर आकर बैठ गया.. देख कर बहुत अच्छा लगा जहां ये बच्चा बिना दिखावे के पानी डाल गया
वही कुछ लोग पौधा लगाना हो तो पूरी मीडिया की फौज लेकर जाते हैं और कोशिश यही रहती है कि हर अखबार में तस्वीर आए और जिस अखबार में नही आता उससे नाराज हो जाते हैं.. और फिर पानी डालना न डालना कोई मतलब नही …
एक दिन घर पर मेहमान आए हुए थे अचानक कोई फोन आया और बोले की बस अभी आया और चले गए … आधे घंटे बाद वो आ गए … हमारे पूछ्ने पर कि कहां गए थे बोले किसी को ब्लड की जरुरत थी मरीज बहुत सीरियस था ब्लड डोनेट करके आया हूं … अब बताईए …
कुछ दिन पहले जब हम दिल्ली से लौट रहे थे तो रास्ते में सडक किनारे एक हैंड पम्प लगा हुआ था और उस पर शेड सा बनाया हुआ था …
जब वहां खडे एक आदमी से पूछा कि ये किसलिए ? वो बोला इतनी तेज धूप हैं जो पानी पीने आएगा उसे धूप न लगे इसलिए…
है न कितनी खामोशी से नेक काम … जोकि आप और हम जैसे लोग ही कर रहे हैं …
जोकि किसी पब्लिसिटी के मोहताज नही .. करने की भावना थी और कर रहें हैं बस … अच्छा काम करते रहो कोई सम्मान करे या न करें, क्योकि सूर्य उदय तब भी होता हैं जब करोडो लोग सोये होते हैं !अच्छी बातें कितनी भी पढ लें या बोल लें पर अगर उन्हें जिंदगी में लागू ही नही करेंगॆ तो क्या फायदा
आप भी बताईएगा कि आपने ऐसा क्या काम किया जिससे आपको दिली खुशी मिली हो …
Leave a Reply