खुद को मोटीवेट कैसे करे – khud ko motivate kaise kare -खुद को मोटिवेट करने वाले प्रेरक विचार बहुत अच्छे लगते हैं. जब हम कुछ करते हैं तो उम्मीद भी रखते हैं कि लोग motivate करेंगें .. वाह बोलेगें, शाबाशी देंगें …और अगर कुछ अच्छा नही किया तो बोलें कि कोई बात नही …. पर पर पर जरा सुनिए … हमेशा लोग हमे motivate नही करेगें … उसका कारण है कि उनके पास इतना समय नही और किसी को appreciate करना मुश्किल भी होता है हिम्मत चाहिए होती है किसी शाबाशी देने के लिए पीठ थपथपाने के लिए … तो क्या … हम आगे बढ ही नही सकते … कि कोई हमारी तारीफ नही कर रहा तो हम चुपचाप बैठ जाएं … या जो हम कर रहे हैं उसका रिजल्ट अच्छा नही मिल रहा तो …
खुद को मोटीवेट कैसे करे
हम खुद अपना मनोबल बढाए … खुद के दोस्त बनें खुद को समझाए कुछ बहुत सारी बातें हैं ऐसी जो हमें मोटिवेट करती हैं.. like
1 I can do this. I can make history–and I will. मैं ये कर सकता हूं और ये कर के रहूंगा
2 जहां चाह वहां राह निकल ही आती है
3 कोई perfect नही है … To err is human … इंसान गलती का पुतला है. Failure is a learning tool
4 Learn from mistakes हम गलती करें कोई बात नही पर उससे सबक लें …. no one is perfect that’s why this phrase is used “insan gltiyon ka putla hai”. … To err is human …
5 हर कोई अच्छा कर रहा है … अगर हमे कोई नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है तो कसूर उसका नही है पता नही उसके साथ क्या परेशानी चल रही है या उसका experiences है जो जिस तरह से बर्ताव कर रहा है या उसके क्या circumstances हैं ये सब बाते सोचते हुए … यही सोचना चाहिए कि अगर कोई अपनी तरफ से अच्छा ही कर रहा है …
6 हर कोई हर चीज में अच्छा नही हो सकता … fish तैर सकती है गहरे में sea में पर वो पेड पर नही चढ सकती
7 ये वक्त गुजर जाएगा … समय सदा एक सा नही रहता अगर आज हम असफल हैं तो कल सफल भी हो सकते हैं this too shall pass
8 अच्छी चीजे होने में समय लगता है … . Good things often take time.
खुद को मोटीवेट कैसे करे – khud ko motivate kaise kare
शेर छलांग मारनें के लिए एक कदम पीछे हटता है,
इसी तरह ज़िन्दगी जब आपको पीछे धकेलती है तो,
यही सोचिये की ज़िन्दगी आपको एक ऊँची छलांग देने की तयारी कर रही है
कछुआ अपनी रफ्तार से नही बल्कि लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठ होने की वजह से जीता था
खुद को मोटीवेट कैसे करे, प्रेरणात्मक विचार , motivation in hindi, how to find motivation , how to get motivated to work , how to get motivated
Harish Raj says
Great job.. bahut accha Likha apne