क्या खबर का असर होता है – नेता की सेल्फी – kya khabar ka asar hota hai क्या वाकई खबर असर डालती हैं बेशक खबरों का विशाल संसार हैं पर कुछ खबरें खबरदार भी कर जाती हैं खबर असर डालती है…
क्या खबर का असर होता है – नेता की सेल्फी
कल राजस्थान की एक न्यूज देखी कुछ कच्चे घरों में आग लग गई। आग में सभी घर पूरी तरह जल गए और सामान भी खाक हो गया।
इस बीच एक नेता ने धधकते घरों के सामने खड़े हुए और सेल्फी ली। और उन्होने फोटो को फेसबुक पर पोस्ट कर अपनी संवेदनशीलता जताने की कोशिश की, लोगों को बुरा लगा कि ये समय सेल्फी का नही मदद करने का है … एक ने लिखा कि “सेल्फी के साथ एक-दो बाल्टी पानी डाल देते तो आग जल्दी बुझ जाती।”
बेशक बाद में वो सोशल मीडिया पर सफाई देते रहे कि
“सेल्फी नहीं है, मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को जल्द से जल्द आने के लिए फोटो खींचकर भेजा था। फोटो में मेरा होना इसीलिए जरूरी था, जिससे उनको लगे कि मैं मौके पर मौजूद हूं।”
– “अगर मैं अधिकारियो को फोन करके बोलता कि आग लग गई है तो शायद वे कोताही भी बरत सकते थे। मैंने तुरंत एक्शन लेने के लिए ये फोटो भेजा। मैं मौके पर हूं, आप भी तुरंत मौके पर पहुंचें।”
एक कहानी –
मैने खबर पढी और चिडिया की कहानी याद आ गई इसी बारे में एक कहानी याद आई … एक चिडिया की मुझे याद आई चिड़िया से जंगल की आग देखी न गई। उसका घौंसला भी था … अचानक वो घोंसले से बाहर आई और कुछ दूर एक छोटे से तालाब पर पहुंची, वहां से उसने अपनी चोंच में दो बूंद पानी लिया, और लाकर उसे जंगल के ऊपर छिड़क दिया। इसके बाद वो फिर तालाब पर गई, दो बूंद पानी लाई और उसे जंगल पर छिड़क दिया ।
तभी सामने वाले पेड़ पर कौए ने उसकी तरफ देखा और बोला तुझे क्या लगता था, कि तेरी चोंच में पानी लाने से जंगल की आग बुझ जाएगी। तू क्यूं इतनी मेहनत कर रही थी। चिड़िया ने जवाब दिया। मैं भी जानती हूं कि मेरे चोंच में पानी लाने से जंगल की आग नहीं बुझने वाली। लेकिन कल जब इस जंगल का इतिहास लिखा जाएगा, तो मेरा नाम आग बुझाने वाले में लिखा जाएगा
अब जैसे इस आग की खबर लिखी गई तो नेता का नाम आ गया ना कि इन्होनें कुछ नही किया … कितना अच्छा होता कि लोग सेल्फी लेते कि ये हैं हमारे नेता और लोगो की मदद खुद करने आगे आएं हैं..सीख चिडिया से लेनी चाहिए और प्रयास करते रहना चाहिए …
आदमी की असली पहचान तभी होती है जब वो मुसीबत में मदद करे…
क्या खबर का असर होता है – नेता की सेल्फी
खबर का असर, khabar asara Daalatee hai, खबर असर डालती है… खबरों का विशाल, खबर का असर, क्या वाकई जिंदगी में खबर असर डालती हैं , नेता की सेल्फी, खबर की खबर, खबरदार खबर,
Leave a Reply