Life Skills for Teenagers – बच्चों को जरूर सिखाएं ये 11 Skills – बच्चों के घर से बाहर जाने से पहले – Life Skills Your Teen Needs Before Leaving Home – घर से बाहर कदम रखने से पहले क्या बातें सिखाएं टीन बच्चों को…
Life Skills for Teenagers – बच्चों को जरूर सिखाएं ये 11 Skills – बच्चों के घर से बाहर जाने से पहले
समय पल झपकते ही निकल जाता है .. बच्चे बडे होते जाते हैं और एक दिन इतने बडे हो जाते हैं घर से दूर पढने या कोचिंग के लिए चले जाते हैं.. हम उनकी पढाई पर बहुत ध्यान देते हैं और देना भी चाहिए पर सिर्फ पढाई ही काफी नही… पढाई के साथ साथ कुछ और बातें भी सीखानी बहुत जरुरी होती हैं जो उनकी तब मदद करती है जब वो बाहर चले जाते हैं तो क्या हैं वो बातें वो Skills जो बच्चों को हमें बचपन से ही डालनी चाहिए… ताकि जब वो बाहर जाए चाहे कोचिंग के लिए या नौकरी के लिए तो उसे दिक्कत न आए… तो क्या हैं वो स्किल्स …
11 बेहद जरुरी Life Skills जो Teens को सीखनी चाहिए…
Life Skills for Teenagers
1.बच्चों को बोल्ड बनाएं…
हम बच्चे को पेम्पर बहुत करते हैं … उसे दिक्कत न हो उसे कोई का भी नही करने देते … ये सही नही है … प्यार अपनी जगह पर मजबूत बनाना बोल्ड बनाना भी बहुत जरुरी है… मैंटली भी और फिजिकली भी … किसी भी situation का सामना करने वाला बनाएं … कि घबराना नही चाहिए और मन को मजबूत रखना चाहिए
- Time Management समय के पाबंद होना
समय के पाबंद होना. समय का ख्याल रखना सीखना भी बहुत जरुरी है.. कहीं बाहर रह रहे हैं तो बहुत जरुरी हो जाता है घर पर हैं तो मम्मी भईया या दीदी उठा देते हैं पर बाहर हमे सारा काम खुद करना है इसलिए समय की कीमत को पहचानना सीखाना चाहिए..
3. घर पर काम करने की आदत..
अगर घर पर काम करेंगें तो जब बाहर जाएगें तो दिक्कत नही होगी.. अगर पानी भी पीना है और मम्मी पर ही निर्भर रहेंगें तो ऐसे कैसे बात बनेगी इसलिए छोटा मोटा काम जैसे घर पर कोई गेस्ट आए तो उन्हें पानी देना अगर खाना खा रहे हैं तो खाना सर्व करना. अगर घर पर कुछ सामान राशन का खत्म हो गया तो लेने भेजना… laundry करना
4. अपनी गलती को admit करना …
मान लेना … जिंदगी में हमें कभी कुछ गलत हो जाए तो उसे मान लेना कि हां, गलती हुई है.. अगर गलती हुई है तो बजाय बहस और मारपीट पर उतारु होने के आराम से अपनी गलती स्वीकर करना
5.यातायत के नियमों का पालन करना
How to Drive Safely and Take Care of Cars
और हम स्कूटी मोटर साईकिल या कार दे देते है और बच्चे नियमों का उल्लघन करते हैं कभी हेलमेट नही पहनना या कभी वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करते जाना हुए जाना नही चाहिए.. और इतना ही नही emergency होने पर छोटी मोटी रिपेयर भी जरुर आनी चाहिए..
- अपनी चीजों को खुद Organize करके रखना
Take Care of Their Own Things अगर रुम फैला है तो कोई नही मम्मी कर देगी या कोई बडी दीदी या छोटा भाई है उस पर रौब दाल कर कमरा साफ करवाना .. खुद नही करना … बडे होकर बहुत दिक्कत आएगी इसलिए इन बातों की आदत बचपन से ही डालनी चाहिए..
- How to Talk to Strangers अंजान लोगो से कैसे बात
इन सब में एक बात और ध्यान रखनी चाहिए कि अंजान लोगो से कैसे बात करनी है… अगर हमे कभी कैब लेनी है या बस में जान है तो कैसे लोगो से बात करनी है…
8 Personal healthcare
अपनी सेहत के बारे में जानकारी रखना और उसका पूरा ख्याल रखना चाहिए पौष्टिक खाना हो या नियमित व्यायाम हो या नशे से खुद को दूर रखना …
9 . Social skills and manners
घर पर कैसे बात करें किस तरह बात करें मैंनर्स सीखना कि अगर कोई हैल्प चाहिए तो प्लीज बोलना अगर काम कर दिया तो थैंक्स बोलना … बहुत आराम से बात करना … एकदम से आधीर नही होना..
10 .Money Budgeting बजट बनाना – पैसे का मैंनेजमेंट
पैसे की वेल्यू समझना … बजट बनाना ये चीज तो बहुत बहुत और बहुत जरुरी है … बचपन से ही पैसे की वेल्यू और किस तरह से बजट बना कर चला जाता है … कैसे ख्याल रखना चाहिए…
11 . Failure के साथ Cope up करना आना
अगर जिंदगी में कभी असफल हो जाएं तो सिर पकड कर बैठने की बजाय बहादुरी से उसका सामना करना आना चाहिए… जिंदगी के मैदान में बहुत सारे उतार चढाव आएगें उन्हें डील कैसे करना है इसे समझाना बहुत जरुरी है ताकि जब घर से बाहर निकले तो हिम्मत से सामना करें
Life Skills for Teenagers – बच्चों को जरूर सिखाएं ये 11 Skills – बच्चों के घर से बाहर जाने से पहले
Leave a Reply