Make Your Child Strong – बच्चों को strong बनाएं – How to Make Your Child Strong – Parenting Videos in Hindi – Parenting Tips in Hindi – How to Make Your Child Mentally Strong. बच्चों को फाईटर बनाएं… बच्चे को Strong बनाएं.. जैसे टीवी पर advertisement आती है ना my daddy strongest … Parents को बोलना चाहिए my baby strongest.. बचपन से ही बच्चे के मन में को मजबूत बनाना चाहिए… ताकि आने वाली हर problem का वो सामना कर सके… और ये काम कौन कर सकता है… मम्मी पापा ही कर सकते हैं..
Make Your Child Strong – बच्चों को strong बनाएं –
कल घर के सामने एक छोटा बच्चा skates पहन कर चलने की कोशिश कर रहा था पर बार बार गिर रहा था.. उसकी मम्मी उसके साथ थी और वो बार बार यही कह रही थी कि उठो… कर सकते हो..जोर आगे की तरफ लगाओ.. अब खडे हो… पर मम्मी उसे बार बार बोल रहे थे कि करो… उठो.. बैलेंस बनाओ… बच्चा बार बार गिर रहा था और तीसरी बार वो स्केटिंग कर रहा था… चेहरे पर विजयी मुस्कान थी… और मम्मी की आखों में झिलमिल खुशी के आसूं..
ऐसा ही होता है… जिंदगी में ऐसे बहुत उदाहरण देखने को मिलते हैं जैसा कि जब बच्चा जब चलना सीखता है तो बार बार गिरता है पर उसे मम्मी बोलती है कि चलो उठो और वो उठता है डगमगाते कदमो से चलता है और एक दिन अपना बैलेंस बना लेता है…
ये क्या चीज है ये है Try Try Again .. कि मेहनत करते रहो… कोशिश करते रहो… और बच्चों को हमें यानि parents को encourage करते रहना चाहिए क्योकि parents बच्चों की बहुत बडी स्पोर्ट होते हैं उनकी वजह से बच्चों का मनोबल बनता भी है और टूट भी जाता है…
तो कई बार ऐसी situation आए कि बच्चा पीछे रह गया और उतना अच्छा नही कर पाया तो क्या क्या करना चाहिए ऐसे में..
स्पोर्ट बनना चाहिए..
पिटाई नही गुस्सा नही.. discourage नही
कोई बात नही.. समझाना चाहिए हमने गलती की.. पढाई नही की या कोई भी activity में सफल नही हुए तो.. पर अब नही करेगें.. अब नियमित पढाई करेंगें टाईम टेबल बनाएंगें.. और हर रोज एक घंटा देगें… जब साल के शुरु से ही पढाई करनी शुरु करेंगें तो प्रैशर भी नही होगा… बच्चे को realize हुआ… बस समझ लीजिए कि अब सब ठीक हो जाएगा…
हम अपनी असफलता से ही सीखते है…
समाज भरा हुआ है ऐसे उदाहरणो से बच्चों को अलग अलग उदाहरण देने चाहिए कि दुनिया में बहुत लोग ऐसे हुए हैं जो पहले असफल हुए थे पर फिर मेहनत की और किस मुकाम पर हैं…
हर तरीके से motivate करना है
सोच positive रखनी है… कि एक न एक दिन हम कर दिखाएगें.. हम होंगें कामयाब एक दिन…
बच्चे का मनोबल बढाना है पर कभी गलत काम की और नही जाने देना… जैसा कि अगर exams की बात करें तो चीटिंग से या सिफारिश से कि बच्चे को पास करा देना… ये बिल्कुल गलत है इससे अच्छा तो बच्चा फेल ही हो जाए पर… बहुत
Track रखना है progress पर और जब बच्चा कुछ करने लगे… जो भी काम कर रहा है उसमे concentrate करने लगे तो Reward hard work उसकी मेहनत की सराहना कीजिए… शाबाशी दीजिए… देख रहे हो आपने इतनी मेहनत की और इसका रिवार्ड मिल रहा है..
Make Your Child Strong – बच्चों को strong बनाएं – How to Make Your Child Strong
Leave a Reply