माता पिता के लड़ाई-झगड़ा का बच्चों पर असर – एक कहानी – पेरेंट्स का लड़ाई-झगड़ा जब होता है , माता पिता में जब झग़डा होता है तो वो भूल जाते हैं कि मासूम बच्चे पर इसका कितना असर पडेगा .. जबकि अपने अहम को दूर रख कर बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए.
माता पिता के लड़ाई-झगड़ा का बच्चों पर असर – एक कहानी
थोडी देर पहले मैं नेट पर कुछ सर्च कर रही थी तभी ध्यान गया एक वीडियो पर… वीडियो में 6 साल की बच्ची अपनी मम्मी को बोल रही थी कि आप और पापा दोस्त बन कर किसलिए नही रहते … मिल कर रहो … अच्छा लगेगा … और ये मत सोचना कि इसमे मेरा फायदा है पर आप दोनो मिल कर रहो …
मैं वीडियो देख रही थी और मुझे अपनी लिखी कहानी याद आ गई बहुत समय पहले लिखी थी …
एक कहानी
कहानी दस साल की एक लडकी मणि की है वो क्लास में अचानक पिछ्डने लगती है … टीचर बहुत अच्छी होती हैं वो एक दिन उसे कॉमन रुम मे बुलाती हैं और उससे से सारा पूछती है …. मणि बताती है कि पापा मम्मी बहुत लडाई करते हैं सारा समय झगडते ही रहते हैं अब तो ये बात करने लगे हैं कि मैं किससे साथ रहूंगी … इसलिए … मैं दोनो के साथ रहना चाह्ती हूं …
मुझे पापा मम्मी दोनो चाहिए … इस बात के दो तीन दिन बाद अचानक मणि की स्कूल में तबियत खराब हो जाती है उसे डाक्टर के के जाया जाता है मम्मी पापा भागे भागे आते हं डाक्टर बताते हैं कि बहुत ज्यादा तनाव में है इसे प्यार दीजिए नही तो कुछ भी हो सकता है …
मणि बिल्कुल गुमसुम सी हो जाती है … न कुछ खाना न पीना … एकदम चुप्प पापा मम्मी दोनो उसे ऐसे देख घबरा जाते हैं और मिलकर ध्यान देने लगते हैं और कोशिश ये करते हैं कि उसके सामने झगडा न करें …
एक बार डाक्टर की सलाह पर तीनो हिल स्टेशन पर भी जाते हैं … और धीरे धीरे मणि की सेहत में सुधार होने लगता … एक महीने बाद आज मणि फिर स्कूल जा रही है और मम्मी पापा दोनो छोडने जाते हैं …
बाहर मणि की क्लास टीचर मिल जाती हैं और वो उसे अंदर ले जाती हैं … अब मणि और उसकी टीचर क्लास रुम में न जाकर कॉमन रुम में जा रहे थे और वहां बैठे थे डाक्टर अंकल … डाक्टर अंकल यानि क्लास टीचर के husband .. मणि डाक्टर अंकल को देखते ही thanks बोलती गले लग जाती है …
Doctor uncle कहते हैं कि भई एक्टिंग में मैं खुद को हीरो समझता था पर तुम तो सबसे बडी हीरोईन निकली… तीनों ठहाका लगा कर हंसते हैं …
असल में, जब मणि क्लास टीचर को सारी बात बताती है तो टीचर और उनके डाक्टर पति मणि के साथ मिलकर एक ट्रिक चलते हैं … मणि की तबियत खराब नही हुई होती .. ये सब मिलवाने के लिए एक स्कीम होती है … और बेटी को खोने के डर से वो झगडा खत्म कर मिल जाते हैं.
अब टीचर कहती हैं कि हमें बता देना चाहिए मम्मी पापा को पर मणि कहती है कि नही अगर पता चल गया और वो वापिस से झगडे तो … !!
पर मम्मी पापा को भी पता चल जाता है असल में जब वो मणि को स्कूल छोड कर जा रहे होते हैं तो मम्मी देखती हैं कि मणि का लंच तो कार में ही रह गया … वो दोनो जाते हैं और कॉमन रुम मे जा रहे होते हैं कि टीचर और मणि की आवाज सुनकर रुक जाते हैं …
उन्हें जब सच्चाई पता चलती है तो बहुत दुख होता है और मन ही मन सकंल्प करते हैं कि न तो मणि को महसूस होने देंगें की हमे सच्चाई पता चल गई और न कभी आपस में लडेंगें … तीनों हमेश प्यार से रहेंगें और मणी से बिन मिले वापिस लौट जाते हैं … एक अच्छी शुरुआत के लिए …
बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए मम्मी पापा को लडना नही चाहिए और मिल बैठ कर हल निकाल लेना चाहिए … जैसे मणि ने किया जैसे इस वीडियो में दस साल की लडकी ने अपील की … तो पेरेंटस को भी सोचना चाहिए .
पेरेंट्स का लड़ाई-झगड़ा
माता पिता के लड़ाई-झगड़ा का बच्चों पर असर, माता पिता और बच्चे , माता पिता की भूमिका , बच्चों के व्यक्तित्व विकास में माता पिता , पति पत्नी के झगड़े , पति पत्नी में अनबन के उपाय, पति पत्नी में झगड़ा,
माता पिता के लड़ाई-झगड़ा का बच्चों पर असर – एक कहानी
A 6 year old girl give her mom a wake up calls a lesson of life after her parents been divorced – YouTube
Leave a Reply