मटके का पानी छी होता है क्या – matke ke pani ke fayde गर्मियों में फ्रिज का काम करता है ये मटका. प्यास बुझाने में तो है ही और गुणकारी है घडे का पानी मटके का पानी, मटके का पानी का जवाब नही , अमृत है घड़े का पानी… सुराही हो या घडा गर्मी में किसी वरदान से कम नही … वैसे आपका क्या ख्याल है क्या वाकई में छी है मटके का पानी या अमृत है.
मटके का पानी छी होता है क्या
क्या मटके का पानी वाकई छी होता है यानि गंदा … !! कल कुछ ऐसा ही हुआ और मुझे लोगो की सोच पर हैरानी हुई…
बात कल की है मैं stop पर खडी अपनी सहेली का wait कर रही थी.गर्मी बहुत तेज थी और stop एक lady पहले से ही खडी थी और उसके साथ था एक छोटा बच्चा था … बच्चा रो रहा था और उसे प्यास लगी थी क्योकि मेरे पास पानी की बोतल थी मैने कहा कि आप ये दे दीजिए उसने झट से बोतल ले ली और ढकन्न खोलते हुए बोली आर ओ RO का ही है ना पानी …
मैने कहा नही आर ओ RO का नही है मटके का है … उसने तुरंत बोतल वापिस कर दी और अपने बच्चे को बोली आंटी का पानी छी … RO का नही है … बस थोडी देर में हम घर पहुंच जाएगें वहां पीएगे … RO का पानी …
और बच्चा प्यास के मारे रोए चला जा रहा था … इतने में दो तीन लोग और वहां आ गए उन्होनें भी कहा कि आप बच्चे को पानी दे दीजिए बहुत रो रहा है … पर उसने RO की ही रट लगा रही थी … मुझे दुख हुआ लोगो की मानसिकता पर …
मटके का पानी मुझे किसी भी हाल में अमृत से कम नही लगता … इसके तो लाभ ही लाभ है और इस महिला को देखिए …
मटके के पानी में तो गुण ही गुण है … सबसे पहला तो इसका स्वाद बहुत अच्छा होता है शीतल होता है …
दूसरा मटके का पानी खुद ब खुद फिल्टर हो जाता है … प्लास्टिक की बोतल में पानी रखा हो या मटके में रखा हो मटका ज्यादा सही रहता है पाचन क्रिया सही रहती है
गला खराब नही होता … अमृत है ठंडा होते हुए भी ठंडा नही होता यानि गला खराब होने का कोई चांस नही जैसा कि आमतौर पर फ्रिज के पानी से हो जाता है
मटके का पानी हमें स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है …
अमृत है घड़े का पानी… सुराही हो या घडा गर्मी में किसी वरदान से कम नही … वैसे आपका क्या ख्याल है क्या वाकई में छी है मटके का पानी या अमृत है
मटके का पानी , matke ke pani ke fayde , घडे का पानी , पानी का मटका, मिट्टी का बर्तन , गर्मियों में फ्रिज, गुणकारी है मटके का पानी , प्यास बुझाने में मटके का पानी का जवाब नही , घड़ों पानी पड़ जाना
बहुत शर्मिंदा होना।
Leave a Reply