Messages on Mothers Day – Share Your Feelings on Mother’s Day – मुझे कुछ कहना है – Monica Gupta – Mother’s Day 2018 is on Sunday, May 13, 2018 – मदर्स डे आने वाला है… सैकडों, हजारों अनगिनत बातें हैं मदर्स के बारे में पर जब लिखने बैठो तो समझ ही नही आता कि शुरुआत करें तो करें कहां से…
Messages on Mothers Day – Share Your Feelings on Mother’s Day
मदर बहुत केयरिंग होती हैं बहुत प्यार करती है बच्चे की आंंख में आंंसू तक नही आने देती पर क्या आपको पता है कि एक दिन ऐसा होता है जब बच्चा रो रहा होता है और मां मुस्कुरा रही होती है..
ऐसा सभी मदर्स के साथ होता है… बच्चा रो रहा है जोर जोर से और मां मुस्कुरा रही है वो दिन होता है जब बच्चे का जन्म होता है… जन्म लेते ही जैसे ही बच्चा रोता है मां मुस्कुरा उठती है और फिर पूरी जिंदगी उसकी आखं में आसूं नही देख सकती…
ऐसी होती है मदर – जिंदगी के सफर में बहुत तरह के रिश्ते बनते है. कुछ कम समय के लिए तो कुछ लम्बे समय तक निभाए जाते हैं पर माँ के साथ हमारा रिश्ता 9 महीने ज्यादा का होता है है ना
मदर के बारे में ऐसी न जाने कितनी बातें होंगी जो आपके मन में जो आप भी शेयर करना चाह रहे होंगें… तो चलिए आप अपना मैसेज भेजिए… अपनी मदर के बारे में या मदर अपने बच्चो को कोई मैसेज देना चाहे… जिनके मैसेज बहुत खूबसूरत होगें… उन्हें मैं मदर्स डे पर यानि 13 मई को मुझे कुछ कहना है में शामिल करुंगी… पर आपके मैसेज 11 मई तक मिल जाने चाहिए… आप अपने मैसेज वीडियो रुप में भेजिए monicaguptavideos[at]gmail.com पर भेज सकते हैं…
मैसेज अपने मोबाइल फोन से रिकार्ड कर सकते हैं और इसकी लेंथ 30 सैकिंड से 1 मिनट तक की ही हो.. अगर किसी वजह से आपको अपना मैसेज वीडियो रुप मे भेजने में दिक्कत हो तो आप लिख कर या पोस्टर बना कर भी मेल कर सकते हैं… अपना नाम और अपनी मम्मी जिनको मैसेज कर रहे हैं… नाम जरुर लिखा हो.. तो मुझे इंतजार है आपके मैसेजेस का…
Messages on Mothers Day – Share Your Feelings on Mother’s Day
Leave a Reply