Me Too movement in India #मीटू #MeToo अभियान – कुछ दिन पहले एक लड़की का सोशल नेटवर्किंग साईट पर मैसेज आया वो कॉलिज में पढती हैं बहुत परेशान थी और अपनी परेशानी मेरे साथ शेयर की… मैंनें कुछ बातें पूछ कर उसे एक idea बताया और आज उसका मैसेज आया कि idea काम कर गया… और वो बहुत खुश थी…उसे क्या परेशानी थी और क्या idea मैंनें दिया..
Me Too movement in India
उसने बताया कि घर पर एक अंकल जोकि फैमली फ्रैंड हैं बहुत बार आते हैं और वो मुझे जरा भी पसंद नहीं थे.. वो जब भी आते मुझे बुला लेते.. कि भई बिटिया को तो बुलाओ और पास बैठा कर कभी हाथ पकड लेते तो कभी बाल सहलाने लगते तो कभी पीठ पर…. हैरानी होती कि ये सब मम्मी पापा के सामने होता और वो कुछ नहीं कहते या कुछ समझते ही नहीं थे.. बहुत विश्वास था शायद उन्हें अपने इस दोस्त पर.. !!
सब बाते सुनकर मैंनें उसे कहा कि बोल्ड बनना पडेगा.. बनोगी ?? और एक सलाह दी.. पिछ्ले हफ्ते जब वो घर आए तो….
जब घर आए तो उस लड़की ने ऐसा शो किया मानो वो अपनी किसी सहेली से फोन पर बात कर रही है और कह रही है ..अरे हां, मीटू अभियान के बारे में मैंने सुना है बहुत सही अभियान है ये.. तू चिंता मत कर वो अगर तेरे साथ ऐसा कुछ करते हैं तो हम सोशल मीडिया पर उनका नाम उछाल देगें.. नाम पता और फोटो सब… फिर देखते हैं.. कहने को बच्चा बच्चा कहते हैं और ये हरकत.. बहुत छूट मिली हुई है कुछ लोगो को.. समझ ही नहीं आता.. पता नहीं कैसी बीमार मानसिकता के लोग होते हैं ये… पर अब चिंता नहीं… फिर वो बोली.. अच्छा चल बाय.. फोन रखती हूं अंकल आए हुए है.. बाद में बात करती हूं… पर हम इसका सामना करेंगें डरना मत..
फिर फोन रखते ही उसने अंकल से पूछा वैसे अंकल आप क्या सोचते हैं इस मीटू अभियान के बारे में… सही है न ये अभियान…
अचानक अंकल को कोई काम याद आ गया.. जब तक मम्मी चाय बना कर लाती तो अकंल जा चुके थे.. उसके बाद एक ही बार घर आए हैं और उन्होनें मुझे आवाज देकर अपने पास नहीं बुलाया… !! और वो बहुत खुश थी… !!
एक हफ्ते बाद उसका मैसेज आया कि लगता है अब वो हिम्मत नहीं करेंगें… ये बात बताने का मेरा यही उद्देश्य है कि बाहर तो यानि दफ्तर या अन्य जगह तो बहुत बार महिला का शोषण होता ही है लेकिन घर पर भी बहुत शोषण होता है शायद बाहर से भी ज्यादा… चाहे वो लड़की हो या महिला..
आज जब सोशल मीडिया इतना शक्तिमान बन चुका है तो सहने की बजाय इसका विरोध तो करना ही चाहिए… सही बात हो और अगर आपके पास सबूत हो तो जरुर आवाज उठानी चाहिए… पर किसी से दुश्मनी भी नहीं निकालने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए..
(तस्वीर – गूगल से साभार )
वैसे हाईकोर्ट ने भी कहा है कि हालांकि मीटू अभियान प्रशंसनीय है, लेकिन किसी को भी इसका दुरूपयोग नहीं करना चाहिए। हम नहीं चाहते कि कोई भी अपने हित साधने के लिए महिला का इस्तेमाल करे।
Leave a Reply