मिलावट का कारोबार – हर रोज मिलावटी खबरों का बाजार गर्म हो रहा है. त्योहार आते नही की मिठाईयों में ,खाद्य पदार्थों में मिलावट आनी शुरु हो जाती है ऐसे में डर लगना स्वाभाविक है
मिलावट का कारोबार
मिलावट का कारोबार – मिलावट के दुष्परिणाम
मिलावटी मिठाई आदि खाने से सेहत पर भी बुरा असर पडता है हम बीमार भी हो जाते है … हर रोज ऐसी खबरे जब सुर्खिया बन जाती हैं तो देवी देवताओं को भी डर लगना स्वाभाविक है क्योकि भोग तो उन्ही को ही लगाना है…
Leave a Reply