सोशल मीडिया का युवाओं पर प्रभाव – दिन रात सोशल मीडिया से हम सभी जुडे रहते हैं… सोच रही हूं कि अगर आज के संदर्भ में त्योहार की बात करें या निबंध लिखने को कहें तो आज के बच्चों की कुछ ऐसी सोच होगी वो कुछ ऐसा लिखेंगें…
सोशल मीडिया का युवाओं पर प्रभाव – मीडिया का जनजीवन पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव
क्योकि हम सोशल साईटस से दिन रात जुडे रहते हैं इसलिए त्योहारों पर निबंध लिखना हो तो कुछ ऐसे लिखा जाएगा …
हमारे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. त्योहार के दिन फेसबुक, गूगल प्लस, टविटर आदि पर पोस्ट की सुंदरता देखते ही बनती हैं इस दिन परिवार के संग सैल्फी ले कर पोस्ट की जाती है कैमरे की ओर देखते हुए बडो के चरण छू कर आशीर्वाद लेते दिखाया जाता है… वटस अप शुभ संदेशों से भरा रहता है और मिठाईयों का आदान प्रदान भी होता है फूल भेजे जाते है.
सोशल मीडिया पर त्योहार से सम्बंधित कुछ तस्वीरे पोस्ट की जाती हैं और आठ दस अपनी फोटो क्लिक करके डाली जाती हैं और ज्यादा से ज्यादा कमेंट और लाईक बटोरने की इच्छा रहती है खुशी की बात ये भी है कि उस दिन कमेंट और लाईक अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा मिलते हैं इस अवसर पर मित्रों और परिवार जनों को टैग करके विश किया जाता है .
इस दिन कुछ लोग पोक करके या मैसेज करके दोस्ती बनाने की फिराक मे रहतें हैं या बिना पूछे टैग कर देते हैं और उनके कमेंट बेमन से झेलने पडते हैं जोकि सही नही है .. फिर भी त्योहार ढेरो खुशियां लाता है….
सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान – Monica Gupta
सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान .Social media ke fayde aur nuksan …अगर आप ये सोच रहे हैं तो सबसे पहले फायदा सुन लीजिए .media ke labh aur hani सेना की लडाई सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान – Monica Gupta
Photo by mkhmarketing
Leave a Reply