क्या करें जब पति आपको पसंद ना करें – How to Make my Husband Like me Again…. बहुत ladies लिखती है कि क्या करें पति पसंद ही नहीं करते.. जब मैं पूछती हूं कि कैसे लगता है ? क्या लगता है ? तब वो बताती हैं कि बात नहीं करते, ऐसा शो करते हैं जैसा घर रहते हुए बहुत बोर होते हों, बात बात पर झगड़ा करते हैं या जब बात करो को irritated ही रहते हैं या मोबाइल में लगे रहते है या मुझे तो हमेशा ही for granted ले लेते हैं. मेरी कोई वेल्यू नहीं करते तो क्या करें…
वैसे ये प्रोब्लम पति की भी हो सकती है कि पत्नी पसंद नहीं करती पर क्योंकि लेडीज बहुत ज्यादा भावुक होती हैं हर बात दिल से लगा लेती हैं और सफर करती हैं और दिन रात सहती हैं… और बडी बात ये भी है कि कि उनके पास कोई ऑप्शन नहीं होता इसलिए आज मैं महिलाओं की ही बात कर रही हूं कि क्या करें जब पति पसंद न करे…
1.वजह जानने की कोशिश करनी है… ऐसी क्या वजह है जिसकी वजह से ये सब बात हो रही है.. अपने अंदर झांक कर देखना होगा… किन बातों में वो लगातर बोलते हैं जैसाकि खाने की बात पर अक्सर गुस्सा आ जाता है कि खाना अच्छा नहीं बनाती या सारा दिन आलसी रहती हैं बच्चों को समय नहीं देते.. ऐसी बहुत सी बातें हो सकती हैं तो सबसे पहले कमी जानकर उसे इम्प्रूव करने की कोशिश करनी है…
2. बिना किसी कंडीशन के एक्सेप्ट कर लेना… बिना किसी उम्मीद के स्वीकार कर लेना, ये नहीं कि बडी कार नहीं है किराए के घर में रहते हैं.. मेरे पास ये नहीं वो नहीं.. ऐसा कुछ नहीं… जो है बस उसी को स्वीकार कर लेना और उनकी केयर करना.. जो हैं जैसे हैं सब ठीक है और मुझे इसी में रहना है… पर अगर कोई बहुत ज्यादा एक्ट्रीम सिटयूएशन है तो अलग बात है कि हाथ उठाते हैं, मारते हैं बात बात पर अपशब्द बोलते हैं..वो अलग बात है उसे अलग तरीके से हैंडल करना है
3. ये देखना है कि हम उनसे कैसे बातचीत करते है कॉम्यूनिकेट करते हैं…जैसे जब वो ऑफिस जाते हैं तो किस तरह से आप सी ऑफ करती हैं या जब आते हैं तो कैसे स्वागत करती हैं..
जब बात करते हो तो क्या किसी दूसरे का उदाहरण दे दे कर तो बात नहीं करती कि मेरे परिवार में तो ऐसा होता है य पडोस के शर्मा जी को देखो.. वो ऐसे हैं या बात बात पर टोंट या ताने दे कर तो बात नहीं करती… इस बात का ख्याल रखिए कि जब आप बात करें तो वो ज्यादा इरिटेट ना हों.. और जो भी उनकी बात अच्छी लगे उसे एप्रीशिएट भी जरुर करें.. पर वो फ्लएटरिंग नहीं हो जैन्युअन हो…
4. फिर बात आती है कि रिस्पेक्ट दीजिए… आप हसबैंड की जब तक रिस्पेक्ट नहीं करेंगे उन्हें लगेगा ही नहीं कि आप उन्हें पसंद करती हैं… उन्हें रिस्पेक्ट दीजिए.. मेल की इगो होती है और वो हर्ट नहीं होनी चाहिए अगर ह्म इस बात का ख्याल रखेंगे तो बहुत हद तक प्रोबल्म हल हो सकते है..
5 फिर आता है अगला पोईंट की ये सब करते हुए संयम रखना है.. एक दिन में सब ठीक नहीं हो जाएगा समय लगता है पर जब लगातर प्रयास करते रहेंगें तो रिजल्ट भी आना शुरु हो जाएगा… ठीक होना शुरु होगा तो आपको ही खुशी होगी..
6.कुछ करिए… अपनी पहचान बनाईए.. खाली मत रहिए.. जो आपको पसंद है वो कीजिए कुछ क्रिएटिव कीजिए… कुछ अलग हट कर काम करेगी तो उन्हें भी अच्छा लगेगा और उन्हें खुशी होगी और लाईकिंग भी होनी शुरु हो जाएगी..
7. अपना माईड सेट पॉजिटिव रखिए… अकसर हम ससुराल को लेकर अक्सर अपनी सोच नेगेटिव बना लेते हैं.. जैसा कि पति पत्नी का तो हमेशा ही झगडा रहता है या सास ससुर से तो कभी बन ही नहीं सकती…तो अच्छे कप्लस से मिले… जो मिलकर प्यार से रहते हैं उन्हें देखें समझने की कोशिश करें… या फिर पॉजिटिव बातें पढे ताकि मन में नेगेटिविटी आए ही नहीं…
बिना उम्मीद किए अच्छा करते रहो.. क्योंकि जो लोग फूल बेचते हैं उनके हाथ में खुश्बू रह ही जाती है… कुछ रिश्तों को ऐसे सम्भाल कीजिए… कुछ मान जाईए कुछ बातों में मना लीजिए…
Gyanchand nahar says
Monica ji good evening , thank you for help the very believable information about blog etc. Through you tube. Thank you thank very much.