नेशनल बुक ट्र्स्ट से प्रकाशित बाल उपन्यास वो तीस दिन – नेशनल बुक ट्र्स्ट में किताब छपना तो अपने में ही गर्व की बात है पर उससे भी ज्यादा खुशी आज ये देख कर हुई कि मेरी लिखी किताब “वो तीस दिन” जिसे हाल ही में हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से बाल साहित्य सम्मान भी मिला है उस किताब का कवर पेज नेशनल बुक ट्र्स्ट की वेवसाईट के कवर पर है..
नेशनल बुक ट्र्स्ट से प्रकाशित बाल उपन्यास वो तीस दिन
नेशनल बुक ट्र्स्ट से प्रकाशित बाल उपन्यास की पहली आवृति “वो तीस दिन” 2014 में प्रकाशित हुआ था और अब नए सिरे से 2017 में प्रकाशित हुआ है…
बाल साहित्य में एक और उपलब्धि – बाल साहित्य सम्मान – Monica Gupta
बाल साहित्य में एक और उपलब्धि -हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से 2015 का “बाल साहित्य पुरस्कार” मेरी किताब “वो तीस दिन” को मिला नेशनल बुक ट्र्स्ट से प्रकाशित read more at monicagupta.info
बाल उपन्यास की मुख्य पात्रा है कक्षा दस ने पढने वाली मणि. जोकि किसी भी बच्चे की तरह बेहद शरारती चुलबुली है पर कक्षा दस की परीक्षा खत्म होने के बाद नतीजा आने से पहले तीस दिनों में ऐसा क्या होता है कि मणि के एक जबरदस्त बदलाव आ जाता है…
कहानी बेहद रोचक, मनोरंजक और शिक्षाप्रद है. और नेशनल बुक ट्र्स्ट की साईट पर ऑनलाईन भी उपलब्ध है..
बाल साहित्य में एक और उपलब्धि – बाल साहित्य सम्मान
वो तीस दिन
एक झलक कहानी की
मै हूँ मणि। आज मेरी दसवीं क्लास की बोर्ड़ परीक्षा का आखिरी दिन है। हे भगवान! कितनी टेन्शन थी ना………। आज पता है मैं घर जाकर सबसे पहले क्या करूंगी। शर्त लगा लो आप लोग बता ही नहीं सकते। मैं सबसे पहले टेलिविज़न चलाऊंगी और दो महीने से जो पिक्चरें मैंने नहीं देखी वो देखूंगी और अपने मोबार्इल पर आए मैसेज पढूंगी। पता है पिछले दो महीनों से मम्मी-पापा ने मुझे कुछ भी नहीं करने दिया बस…………..पढ़ार्इ………..पढ़ार्इ………पढ़ार्इ……… इस करके………. आज मैं ढे़र सारी मनमानी करने वाली हूं।
उफ……….शुक्र है………. आज आखिरी पेपर उम्मीद के अनुसार ठीक ही हो गया अब तो जल्दी थी घर पहुंचने की।
मैं रास्ते में जा रही थी कि मेरे सामने वाली सड़क पर एक स्मार्ट सी युवती, छोटे-छोटे बालों वाली, आंखों में धूप का चश्मा लगाए, बैग कन्धे पर लटकाए सड़क पार कर रही थी कि शायद उसका पांव फिसल गया या पता नहीं………..क्या हुआ………पर वो बहुत बुरी तरह से गिर गर्इ।
पता नहीं उसे देखकर मेरी बहुत बुरी तरह हंसी निकल गर्इ और मैं ठहाका लगाती ताली बजाक
Leave a Reply