News Channel Mistakes
Funny mistakes तो अक्सर हो ही जाती है न्यूज चैनल वालों से, पर जब मामला मर्डर का हो तो ऐसे में, किसी का मर्डर और नाम किसी का दे देना … सही नही है… इस मामले में तो जल्दबाजी सही नही है… अभी न्यूज चैनल देखते देखते अचानक ध्यान गया कि अरे ये क्या… मर्डर तो शायद शीना का हुआ है ….
News Channel Mistakes
– www.bhaskar.com
एक अंग्रेजी अखबार ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इद्राणी ने अपने दूसरे पति संजीव खन्ना के साथ मिलकर पीटर और मिखाइल को मारने का प्लान बनाया ताकि परिवार की पूरी प्रॉपर्टी उनकी हो जाए। मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस को भी शक है कि शीना वोहरा के बाद अगला नंबर पीटर मुखर्जी या मिखाइल का था। पुलिस को इस मामले में गिरफ्तार किए गए इंद्राणी के पूर्व ड्राइवर श्याम राय के पास एक 7.66 mm पिस्टम मिली है। पुलिस के मुताबिक, उन्हें इस बारे में कुछ जानकारी तो मिली है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए इंद्राणी और संजीव खन्ना से पूछताछ की जाएगी। दूसरे पति से छिपाई पहली शादी?
इंद्राणी मुखर्जी के बारे में पता चला है कि उन्होंने 21 साल की उम्र में ही दूसरी शादी कर ली थी। वह भी पहली शादी की बात छिपा कर। इस बारे में उनके दूसरे पति संजीव खन्ना से गुरुवार को और पूछताछ की जाएगी। उनसे इंद्राणी के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस पीटर की पहली पत्नी के बेटे राहुल से भी और पूछताछ कर रही है। राहुल और शीना के अफेयर होने की बात सामने आ चुकी है। दूसरे पति को पहली शादी की बात पता नहीं संजीव खन्ना को कोलकाता से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। संजीव खन्ना की बातों से लगता है Read more…
गम्भीर मुद्दों पर ऐसी गल्तियां देख कर यही अहसास होता है कि चैनल वाले जल्दबाजी बहुत करते हैं जोकि सही नही है
News Channel Mistakes