परिवार का महत्व – और लॉटरी निकल गई
बचपन में एक पंडित जी ने बताया था कि रमा की लॉटरी निकलेगी … आज फिर लॉटरी का नतीजा आना है क्या आज रमा की लॉटरी निकलेगी ?? क्या पंडित जी का कहा सच होगा … सुनिए मेरी लिखी एक कहानी लॉटरी
परिवार का महत्व – और लॉटरी निकल गई
कहानी का नाम है लॉटरी.. वाह साल का पहला दिन … और लॉटरी कहानी की पात्रा का नाम है रमा और वो 60 साल की है रमा के हाथ में लॉटरी का टिकट है आज उसकी लॉटरी का परिणाम आना है वो हाथ में टिकट लिए बाहर खडी है कि और आप ईमेजन कीजिए अब हम फलेश बैक में जाएगें
जब रमा दस साल की बच्ची थी … साधारण सा घर था एक दिन जब वो घर के बाहर खेल रही थी तो एक गूंगे बहरे पंडित जी आए और उसे देख कर स्लेट पर लिख कर बताया कि उसकी लॉटरी निकलेगी बहुत भाग्यशाली है उसकी लॉटरी जरुर निकलेगी.
समय बीता और उसका विवाह एक खानदानी परिवार मे हो गया.पर लॉटरी वाली बात उसके मन मे कही बैठी हुई थी इसलिए जब भी मौका मिलता तो कभी खुद जाकर या किसी को भेज कर लॉटरी का टिकट मंगवा लेती .
परिवार का महत्व – और लॉटरी निकल गई
हालाकि इसके पति उसे काफी बार समझाया कि क्या फायदा पर फिर वो कुछ नही बोले कि पर उस पर एक किस्म का भूत सवार था कि वो पंडितजी कभी भी गलत नही होते. एक बार जरुर निकलेगी इसलिए टिकट खरीदना जरुरी है….
(वीडियो देखिए )
अब फैलेश बैक खत्म होता है और रमा बाहर खडी है इस इंतजार में कि शायद आज उसकी लॉटरी निकल जाए … बाहर रामूकाका और माली काम कर रहे थे
और आपस मे बात कर रहे थे अरे !! माँ जी की तो मानो लॉटरी ही निकली हुई है. इतना सुखी और हसंता खेलता परिवार … किसी भी बात की यहाँ कोई कमी नही.. काश ऐसी लॉटरी सभी की निकले.. वो हैरान ही हो गई … सच उसकी लॉटरी तो कब की निकल चुकी थी … इतने अच्छे पति इतने प्यारे बच्चे और उनका हंसता खेलता परिवार
उसने लॉटरी का टिकट फाड दिया और मुसुराती हुई घर के अंदर चली गई कि पंडित जी का कहा सच हो गया …
हमारा परिवार हमारा सब कुछ है इसलिए उन्हें खूब प्यार दीजिए उनकी वेल्यू समझिए …
तो ढेर सारी शुभकामनाएं आप को और आपके परिवार को … कल फिर मिलूगी एक नए … खुश रहिए मुस्कुराते रहिए बी पॉजिटिव …
Videos Archives – Monica Gupta
How to celebrate New Year 2017 – नया साल दस्तक दे रहा है इसे आप कैसे मनाएगें … नया साल कैसे मनाएंगें आप – नव वर्ष की शुभकामनायें, नया साल मुबारक हो, नये साल की हार्दिक शुभकामनायें, नववर्ष की शुभकामनाएँ, नव वर्ष की शुभकामना , how to celebrate new year, how to celebrate new year […] read more at monicagupta.info
Leave a Reply