Personality Development Tip – सुनने का कौशल पर ध्यान दें – सुन रहा है ना तू – सुनना भी एक कला है और हमारी personality को चार चांद भी लगा सकती है और खराब भी कर सकती है… व्यक्तित्व विकास के वैसे तो बहुत सारे tips हैं पर एक टिप बहुत जरुरी है और वो है सुनने की कला. बनें अच्छे श्रोता…good listening behaviors …
Personality Development Tip – सुनने का कौशल पर ध्यान दें
Personality Development का अहम हिस्सा – सुनने का कौशल…
Personality Development यानि व्यक्तित्व विकास के वैसे तो बहुत सारे tips हैं पर एक टिप बहुत जरुरी है और वो है सुनने की कला … हम में Patience नही होती बस बोलना ही बोलना जानते हैं जबकि सुनना भी एक कला है और हमारी personality को खराब भी कर सकती है और चार चांद भी लगा सकती है… …
कल एक जानकार के घर जाना हुआ … वो aged है 70 प्लस … अपना एक अनुभव बता रहे थे और जैसे ही उन्होने बताना शुरु किया उनके पास बैठे परिवार वाले बोले … लो हो गए हुरु … अब झेलो इन्हें … कह कर उठ गए … और इसी बीच एक ने तो बात काटते हुए मुझसे चाय के लिए पूछा मैने मना कर दिया और जानकार से कहा कि आप बताईए क्या बता रहे थे …
बेशक उन्होने बताया पर अनमने भाव से … ऐसा बहुत बार होता है मान लीजिए कोई बहुत मन से joke सुना रहा है तो दो मिनट सुन लेना चाहिए पर हम क्या करते हैं बीच में ही बोल पडते हैं कि हां हां … ये तो सुना हुआ है अरे क्या हुआ अगर दुबारा सुन लोगे … जो सुना रहे हैं उनकी भावनाओ का भी तो आदर करना चाहिए …
एक बार दो सहेलियां बात कर रही थीं और एक रो भी रही थी और अपनी प्रोब्लम बता रही थी कि तभी दूसरी के पास किसी का फोन बजने लगा पर उसने उठाया नही और उसे स्लाईलेंट पर कर दिया … ये होती है सुनने की कला ..
अनायास ही उस महिला के दिल में उसने घर बना लिया कि कितनी अच्छी तरह बात सुन रही है … इसी कह रही हूं कि हमारी personality बन भी सकती है और खराब भी हो सकती है इसलिए सुनने की कला भी विकसित करनी चाहिए
क्या करें क्या न करें –
Development व्यक्तित्व विकास जरुरी ये है कि सुनते वक्त हाव भाव ठीक रखे जैसा कि कई लोग जब सुनना नही चाहते तो इधर उधर देखने लगते है उबासी लेने लगते हैं नाक साफ करने लगते हैं या अपने कान को स्टार्ट करने लगते हैं चाबी डालते है …
या कई लोग मोबाईल देखने लगते हैं … ये सब बाते नही करें तो बहुत बेहतर होगा…
हां अगर आप वाकई किसी की कोई बात से बहुत बोर हैं तो उन्हें अकेले में बोल दीजिए … पर सब के सामने इस तरह का behaviour उन्हें टोकना या या बात काटना सही नही है …
कुल मिला कर personality development एक सफल आदमी बनने के लिए सुनने की कला बहुत महत्वपूर्ण है –
सुन रहा है न तू , पर्सनेलटी डेवलपमेंट , पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए , व्हाट इस पर्सनालिटी , सुनना कौशल, सुनना भी एक कला, बनें अच्छे श्रोता , personality development का अहम हिस्सा है सुनने का कौशल , सुनने की कला, सुनना कौशल, बात पते की , सुन रहा है न तू , सुनो सुनो , सुनने का कौशल, good listening behaviors , types of listening behaviors ,
पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स , सुनना कौशल, सुनना भी एक कला, बनें अच्छे श्रोता ,
Leave a Reply