Qualities of a Good Writer – एक अच्छे लेखक के गुण – Writing Tips in Hindi – Monica Gupta – Basic Skills कौशल लेखकों में क्या स्किल यानि कौशल होना चाहिए… जब हम बात करते हैं लेखन की तब मन मे यही विचार आता है कि क्या हम लेखक बन सकते हैं… क्या स्किल होनी चाहिए ?? तो चलिए आज यही बात करते हैं कि अगर आपमे कुछ Basic Skills स्किल्स हैं तो आपको कोई भी शक्ति लेखक बनने से नही रोक सकती…
Qualities of a Good Writer – एक अच्छे लेखक के गुण – Writing Tips in Hindi
तो क्या चाहिए होता है एक लेखक बनने के लिए …
जिस भाषा में भी हम लिखे पकड अच्छी होनी चाहिए… हमारी हिंदी अच्छी हैं अंग्रेजी अच्छी है या कोई और भाषा जो अच्छी है उसमे हमारी पकड अच्छी होनी चाहिए
Spelling कोई मात्रा की गलती न हो
Grammar व्याकरण अच्छी हो
Word usage शब्दों का चयन अच्छा हो
मान लीजिए मैंनें एक कहानी लिखी है और एक ही लाईन में बहुत गल्तियां हैं तो पढने वाला बहुत अनीजी हो जाएगा.. या व्याकरण सही नही है या शब्द सही प्रयोग नही किए तो सब गडबड हो जाएगा… इसलिए भाषा पर पकड मजबूत रखिए… और अगर आपको लगता है कि थोडी बहुत गल्तिया हो जाती हैं तो पहले लिखें और उन गल्तियों को सुधार लें हो जाती है 10% तो चल सकती है पर एक बार इम्प्रेशन खराब पड गया तो जल्दी से कोई दुबारा नही पढेगा.
फिर बात आती है हमारी कल्पना शक्ति की…
भाषा अच्छी है तो हमारी कल्पना कितनी अच्छी है.. कैसे हम एक आईडिया को कहानी का रुप दे सकते हैं. जितना हम क्रिएटिव होंगें जितना हम कुछ नया देंगें या काम का देंगें अपने पाठकों को उतना ही अच्छा होगा..तो हमारी कल्पना चलती रहनी चाहिए..
फोकस रहना बहुत जरुरी है…
हमने अगर एक विषय चुन लिया कि चलो इस पर लिखते हैं फिर अरे नही अब इस पर लिखते हैं लिखने बैठते हैं तो दिमाग साफ…. कि किस पर लिखें तो ऐसा न करें .जो विषय चुना है उस पर पूरा फोकस रखें और उस पर जानकारी Research भी की हो… भी हो तो बहुत अच्छा होगा observers.
मजबूती से अपनी बात रखनी चाहिए
कई बार हम लिखते तो है पर सोचते हैं कि वो क्या सोचेगा.. जैसे मान लीजिए मैं लिखती हूं लडकियों को समाज में पढने का अधिकार होना चाहिए.. फिर डर भी रही हूं कि मैं जिस गांव में रहती हूं वहां लडकी को पढाया नही जाता बस घर के काम काज के लिए रखा जाता है तो लोग क्या कहेंगें… समाज क्या कहेगा.. मैं कन्या भ्रूण हत्या पर लिख रही हूं और डर रही हूं तो लेखन का कोई फायदा नही… लिखना ऐसा चाहिए कि किसी की भावनाएं भी आहत न हो और झंकोर भी दे.. कई बार हम पढते हैं न कुछ ऐसा कि हम सोचने पर मजबूर हो जाते हैं बस वैसा ही..
पैशेंस होनी चाहिए
लिखने का पैशन तो होना चाहिए पर साथ ही साथ पैशेंस भी होनी चाहिए… बहुत लोग बहुत जल्दबाज होते हैं.. एक आईडिया आया लिख लिया और चैक किए बिना उसे सम्पादक के पास भेज दिया… माना कि अच्छा लिखा है पर उसमें कुछ ऐसी गल्तियां हो गई तो सम्पादक का मिजाज खराब कर देगीं.. इसलिए संयम होना चाहिए और लिखने के बाद और भेजने से पहले अच्छी तरह से पढ कर चैक करके ही भेजना चाहिए..
और अभ्यास करते रहिए
अगर ऊपर लिखी बातों में आप 100% नही हैं तो भी कोई बात नहीं.. अगर आपको लिखने से प्यार है.. तो लगातार अभ्यास आपको एक न एक दिन ऊंचाईयों पर ले जाएगा… क्योकि जितना लिखेंगें उतना ही सुधार होगा.. नही लिखेंगें तो अपनी कमियां और गल्तियां कैसे पता चलेगी… इसलिए सच्चाई और ईमानदारी से लिखते रहिए..
Qualities of a Good Writer – एक अच्छे लेखक के गुण – Writing Tips in Hindi – Monica Gupta
Babbi says
Hello mam,, mujhe bhi ek writer hu maine apne husband ki website k liye content likha h or bhi m personally likhti rahti hu …but m professionally likhana chahti hu plzz guide me ki konse platform pe likhu kaise start kru!?
GURU SHIVAM says
Mam..🙏 मुझे आपके ब्लॉग के माध्यम से प्रकाशित आपकी अधिकांश रचनाओं से रूबरू होने का मौका मिला। आपकी हर एक लेख में आपकी रचनात्मक शैली से , मेरे लेखन क्षमताओं को हमेशा बल मिला है और शायद यही कारण है कि आपकी तरह ही , मुझे मेरे हर एक लेख के साथ, स्याही से संबंध और भी गहराता जा रहा है। हाल ही में , मैंने एक कविता लिखी थी..”बातों की बात” जिसे “अमर उजाला” के काव्य कॉलम में प्रकाशित किया गया। यह मेरी पहली रचना थी जिसे प्रकाशित किया गया। इससे मेरे आत्मविश्वास को बल मिला। मैनें कुछ अन्य नए विषयों पर लेख, और कविताएँ लिखी। पर मुझे इनके प्रकाशन के लिए उचित मंच की दरकार है। कृपया, हमें अपना कीमती सुझाव दें ताकि मैं अपनी बात समाचारपत्रों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर साझा कर सकूँ ,साथ ही हम जैसे “नवांकुर “लेखकों की लेखनी को प्रोत्साहन मिल सके। प्रस्तुत है मेरी पहली कविता “बातों की बात”की एक संक्षिप्त झलक: https://www.amarujala.com/kavya/mere-alfaz/guru-shivam-baton-ki-baat-1589474080699
मुझे आपके बहुमूल्य मार्गदर्शन का बेसब्री से इंतजार रहेगा।। धन्यवाद🙏🙏
Monica Gupta says
अगर कहानी बहुत लम्बी है तो बेशक आप दो या तीन भाग में दे सकते है पर छोटी है तो एक बार में डाल दीजिए…
Mohseen ahmad says
Plz. Aap ham ko bataye
Didi .
Maine 1 kahani likha hai kya mai us kahani ko
Apne balak par uplod kar sakta hu
Maine : domaind karida hai.
Kya mai us kahani ko. 1 hi bar me likha kar
Uplod kardu
Ya 1pat 2 pat Ya 3 pat. Kar ke uplod karu.
……plz… aap mujhe kuch bataye. Plz.
shatrughan mandal says
Ma’am love stories likni ho to kya kya jaroori baate hain kaise use attractve bnaye or usse achhe se likhe.