रियल हॉरर स्टोरी – real horror story – हॉरर धारावाहिक, हमारी जिंदगी और मृत्यु का रहस्य- कमजोर दिल वाले प्लीज इसे ना पढे. . Tv पर चाहे खबरों हो, बहस हो या चैनल पर आने वाले धारावाहिक हो . हॉरर हॉरर ही हैै .
रियल हॉरर स्टोरी
हॉरर स्टोरीज – हॉरर धारावाहिक, हमारी जिंदगी और मृत्यु का रहस्य – हॉरर स्टोरीज Tv पर चाहे खबरों हो, बहस हो या चैनल पर आने वाले धारावाहिक हो हर तरफ हॉरर ही हॉरर है .. देख कर डर ही लग जाता है… इसलिए सोचा कि थोडी देर मणि से मिल आती हूं… मणि अपने पडोस के घर से अभी लौटी थी.
कमजोर दिल वाले न पढें तो बेहतर
हॉरर स्टोरीज से कम नही जो बताया और जो मैने सुना … उसने बताया कि उनके पडोस में महिला स्वर्ग सिधार गई. वहां बैठी महिलाए बता रही थी कि एक दो दिन से वो महिला कह रही थी कि कोई खडा है, उसे जाने को बोलो … कोई है वहां !! फिर बातें होने लगी कि कुछ न कुछ तो होता है. अक्सर पहले ही पता लग जाता है कि अंतिम समय आ गया … ओह .. यहां का हॉरर तो और भी ज्यादा … !!हॉरर स्टोरीज…. हे भगवान !! भागो यहांं से …
Death Experience Before Die , Metaphysical News In Hindi -amar Ujala
हर किसी के दिमाग में एक न एक बार ज़रूर आया है कि आख़िर मौत के बाद क्या होता है? वैज्ञानिकों के शोध के अनुसार कुछ लोगों को तेज़ रौशनी दिखती है तो कुछ कहते हैं कि कोई साया उनका हाथ पकड़ कर ले जाता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मौत के मुंह से वापस लौटे लोग अपने अनुभव बयां कर रहे हैं.
मैं जल्दी घर वापिस चली आई और आते आते सोच रही थी कि क्या वाकई ये सब होता है ?? हॉरर स्टोरीज टाईप …क्या ये सच होता है या … !!
Photo by spinster cardigan
Leave a Reply