सड़क सुरक्षा सप्ताह कितना सार्थक -क्या आपको हेलमेट पर निबंध आता है….. ??? नही आता तो सीख लीजिए क्योकि यातायात के नियमो का पालन तो आपने करना नही तो या तो निबंध लिखिए या जुर्माना दीजिए …ये खबर है नासिक की … वहां चौक पर जिसने हेलमेट नही पहना हुआ था उन्हे रोक कर हाथ में कागज पैन थमा दिया गया और बोला गया कि या तो हेलमेट पर निबंध लिखो या फिर पांच सौ रुपये फाईन दो … ये नया प्रयोग प्रभावी रहा … कुछ हंस भी रहे थे … ज्यादातर लोगो ने निबंध लिखना पसंद किया .
सड़क सुरक्षा सप्ताह कितना सार्थक
कल मैं मार्किट से लौट रही थी तब देखा कि एक आदमी मोटर साईकिल सडक के किनारे खडा करके कुछ बात कर रहा है अच्छा लगा ये देख कर कि इन्हे traffic rules पता है जब मैं उनके पास से निकली तो वो पता है क्या बात कर रहे थे वो कह रहे थे कि अरे यार हेलमेट तो लाया नही दूसरे चौक पर पुलिस खडी है कोई जान पहचान का है क्या … बात करवा दूंगा उससे …
मेरे खुशी ये सुनकर काफूर हो गई… अब बताईए कोई क्या करेगा traffic rules ….
इसी सोच विचार मे मैं घर वापिस आ गई और net on कर लिया…तभी नजर एक खबर पर गई जोकि मुझे वाकई बहुत अच्छी लगी… खबर है महाराष्ट्र के नासिक से … वहां चौक पर जिसने हेलमेट नही पहना हुआ था उन्हे रोक कर हाथ में कागज पैन थमा दिया गया और बोला कि या तो हेलमेट पर निबंध लिखो या फिर पांच सौ रुपये फाईन दो … ये नया प्रयोग प्रभावी रहा … कुछ हंस भी रहे थे … ज्यादातर लोगो ने निबंध लिखना पसंद किया जबकि कुछ लोगो के ये आईडिया बेकार लगा और उन्होनें 500 रुपये देने ही सही समझे… सैकडो लोगो ने निबंध लिखा..
सड़क सुरक्षा सप्ताह कितना सार्थक
इतना ही नही उन्होने भविष्य की पर्चिया भी बना कर रखी हुई थी कि
जैसे आपके परिवार को बीमा का लाभ जल्दी मिलने वाला है…
जरुरत है हमें भीतर से जागरुक होने की इस बात की अहमियत समझने की कि ये नियम हमारे ही फायदे के लिए हैं … वैसे आप तो वाहन चलाते फोन पर बात नही करते होंगें या सीट बेल्ट बांधते होंगें या हेलमेट पहनते होंगें
छोटी शिक्षाप्रद प्रेरक बातें – जिंदगी को बदल सकती हैं – Monica Gupta
छोटी शिक्षाप्रद प्रेरक बातें जिंदगी को बदल सकती हैं – कई बार कुछ काम की बातें जोकि जिंदगी से जुडी होती हैं इसलिए जानना जरुरी हो जाता है- प्रेरक बातें जिंदगी read more at monicagupta.info
अगर नही तो जरुर सोचेगा … … जो आमतौर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह जनवरी मे होता है …
…Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply