पॉजिटिव रहने के तरीके क्या हैं – Positive thoughts for the day- हम कैसे रह सकते हैं Positive. वाकई आज के negitive समय में Positive रहना अपनी सोच सकारात्मक रखना आसान नही .. क्या अच्छे काम और सार्थक प्रयास करते रहने चाहिए पर क्या कोई फायदा होता है ?? अब देखिए…. हरियाणा में एक गांव का नाम है ” गंदा ” … 7 क्लास की छात्रा हरप्रीत कौर अपने गांव के नाम को लेकर बहुत परेशान थी कि शर्म आती है … इस करके उन्होने मोदी जी को 2015 मे पत्र भी लिखा कि नाम बदला जाना चाहिए … तो क्या कोई फायदा होगा …??? क्या नाम बदला जाएगा या हमेशा की तरह मजाक ही बनता रहेगा … !!!!
पॉजिटिव रहने के तरीके क्या हैं
कल एक बहुत ही हट कर खबर पढी … खबर न्यूयार्क की थी कि दस साल का दुनिया का सबसे छोटा मोटिवेटर नईम हडसन … पोज़िटिव विचार की वीडियो डालतें हैं 60 हजार से ज्यादा फोलोवर्स है … नईम ने बताया कि एक बार जब वो खेल कर लौट रहा था तो कुछ बच्चों ने उसके पुराने जूतो का मजाक उडाया उस समय तो उसने इस बात को इग्नोर कर दिया पर तब उसके मन मे आया
कि ये बात मायने नही रखती कि हमने क्या पहना है मायने ये रखता है दिमाग मे क्या है …
इसे बात को पोजिटिव रुप मे वीडियो के रुप मे शेयर किया और बहुत अच्छा रिस्पांस मिला … दस साल के बच्चे के 60 हजार फोलोवर्र्स कम नही होते … बात सिर्फ इतनी ही कहना चाह रही हूं कि जिस तरह से समाज ने नेगेटिविटी बढती जा रही है … ऐसे में उनका साथ देने की बजाय अच्छी बातो का साथ दें … अच्छे काम और सार्थक प्रयास करते रहने चाहिए …
गांव का नाम गंदा था
ये तो खैर विदेश का उदाहरण था हमारे देश का भी एक बहुत ही अच्छा उदाहरण पढने को मिला … खबर हरियाणा के फतेहाबाद की है एक लडकी 7 क्लास की छात्रा हरप्रीत कौर है हरप्रीत ने अपने गांव के नाम से बहुत परेशान थी गांव का नाम गंदा था … नाम ही गंदा था … बोलते हुए शर्म आती है नाम अजीत नगर किया जाए … अब न सिर्फ गांव का नाम बदल दिया जाएगा बल्कि उसे पंचायत ने 100 गज का प्लॉट देकर सम्मानित करने का फैसला लिया है
हरप्रीत कौर ने 8 जनवरी 2015 को अपने गांव ‘गंदा’ का नाम बदलवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपनी फरियाद लगाई थी। छात्रा ने पीएम को भेजे पत्र में लिखा था – आदरणीय प्रधानमंत्री जी, मेरे गांव का नाम ‘गंदा’ है। किसी को बताते हैं तो बड़ी शर्म आती है। हम जहां भी जाते हैं, हमारे गांव का ‘गंदा’ नाम सुनकर लोग हमारी बेइज्ज़ती करते हैं। प्लीज इसे बदल दीजिए।
पीएमओ ने जून 2016 में इस फरियाद पर संज्ञान लेते हुए फतेहाबाद के डीसी को गांव का नाम बदलने निर्देश दिए थे।
तनाव रखना समाधान नही – मन को शांत रखें – Monica Gupta
तनाव रखना समाधान नही – मन को शांत रखें- कई बार हम परेशानी को जितनी गम्भीरता से देखते हैं उतनी गम्भीर वो होती नही और हम हौव्वा बना लेते हैं जबकि परेशानी आने तनाव रखना समाधान नही – मन को शांत रखें – Monica Gupta
वैसे एक अच्छी बात है अच्छाई के रास्ते में चलने मे फायदा है क्योकि वहा भीड ही नही खाली है आप बहुत जल्द आगे निकल जाएगें … जरुर सोचिएगा …
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply