मतदान क्यों जरुरी है – हम लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना वोट डाले . चुनाव में खराब उम्मीदवारों को वो अच्छे नागरिक चुनते हैं जो वोट नही देते…तो अगर आप मतदान के दिन अगर आलस कर रहे हैं…. छुट्टी है इसलिए बजाय वोट देने के कहीं बाहर धूमने का प्रोग्राम बना लिया है या ‘मेरे एक वोट से क्या बदलेगा’ ऐसी अजीबो गरीब सोच रखते हैं तो पुन विचार कीजिए …
मतदान क्यों जरुरी है
बेशक सर्दी बढ गई है पर चुनावी पारा एक दम उफान पर है … इन दिनो इलेक्श्न का मुद्दा ही छाया हुआ है अखबार हो या टीवी चैनल … सब जगह पोलिटिक्स ही पोलिटिक्स है… जहां चुनाव हो जिस राज्य मे होने हों वहां तो एक उत्सव का सा माहौल रहता है…लाउउड स्पीकर, नारे, शोर शराबा, चुनाव चिन्ह … सुबह से शाम तक यही चलता रहता है … मैं सर्च ही रही थी कि चुनाव में नारो की या स्लोगन की बहुत भूमिका रहती है …
मतदान क्यों जरुरी है
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
… कि तभी मेरी एक जानकार का चंडीगढ पंजाब से फोन आया वो 3 फरवरी को दिल्ली जा रहे हैं … मेरा भी प्रोग्राम पूछ रही थी … 3 फरवरी ?? अचानक मुझे ख्याल आया कि अरे आपके तो 4 को वोटिंग है ना तो आप 3 को कैसे आ रहे हो … इस पर वो बोली कि अरे वोट किसने देना है बेकार है सब छुट्टी किसलिए वेस्ट करें … कह कर उसने फोन रख दिया और मैं सोचने लगी कि वोट न देना भी कितना सही है…
आज जो देश के हालात बने हुए हैं. उसके कही न कही जिम्मेदार वो लोग भी हैं जो वोट नही देते पर जब समाज को, राजनीति को कोसने की बात आती है तो सबसे आगे रहते हैं…
जात पात और आरक्षण जैसे मुद्दों से हट कर अगर वाकई, एक अच्छी और सच्ची सरकार चुननी है तो इसके लिए जरुरी है कि हर व्यक्ति वोट दे और सोच समझ कर वोट दें ताकि देश का माहौल साफ और स्वच्छ बन सके…
महंगाई की समस्या – सरकार और मन की बात – Monica Gupta
महंगाई की समस्या – सरकार और मन की बात अरहर मोदी का नारा हो या महंगाई डायन खाय जात है गाना बेशक गाना सुपर हिट रहा हो पर सच्चाई यही है कि महंगाई की वजह से अक्सर सरकारें हिट विकेट हो जाती हैं आने वाली सरकार बेशक चुनाव जीतने के लिए भरपूर राग आलापती … read more at monicagupta.info
वैसे एक जगह मैने पढा भी था कि चुनाव में खराब उम्मीदवारों को वो अच्छे नागरिक चुनते हैं जो वोट नही देते … !! जरुर सोचिएगा …
Leave a Reply