बीमार का हाल अच्छा नही है- जीवन में दुख तकलीफ तो लगी रहती है पर जब हम किसी बीमार से मिलने जाए तो किन बातो का ख्याल रखना चाहिए आईए जानें ….
बीमार का हाल अच्छा नही है
कल मेरी एक जानकर से बात हुई उसे खांसी जुकाम था आवाज ही नही निकल रही थी एक अन्य से बात हुई उसे वायरल ने घेर रखा था .. और वो चार दिन के बाद आज ही होस्पीटल से वापिस आई है …जब मैं उससे शाम कि मिलने गई तो उनके घर रिश्तेदार आए हुए थे … उनके छोटे छोटे बच्चे शोर शराबा, उछ्ल कूद कर रहे थे … और बीमार सहेली किचन मे काम कर रही थी … मैं उस समय तो उसके घर से जल्दी आ गई पर सोच रही थी
बीमार का हाल अच्छा नही है
हम जब किसी बीमार से मिलने जाए तो अपनी सुविधा नही बल्कि उनकी सुविधा के अनुसार से जाना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि वहां खाना या चाय की उम्मीद लेकर न जाए बल्कि अपने हाथ से कुछ बना कर ले जाएं … ज्यादा समय न रुके .. और ज्यादा पढिए नही बल्कि सुनिए ..
डॉक्टर कैसे बने – मरीजो से किस तरह पेश आएं सीख रहें हैं डाक्टर्स – Monica Gupta
डॉक्टर कैसे बने पढ कर आपको हैरानी नही हुई होगी क्योकि कोई भी डॉक्टर बन सकता है पर यहां बात अच्छा डॉक्टर कैसे बने की हो रही है अच्छा डॉक्टर बनने का तरीका डॉक्टर कैसे बने – मरीजो से किस तरह पेश आएं सीख रहें हैं डाक्टर्स… यकीनन एक हट कर खबर है … आज अखबार में एक … read more at monicagupta.info
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply