स्वच्छता के प्रति कैसे बदलें लोगो की मानसिकता
बेशक, गली गली में सफाई अभियान पर नारे लगाए जा रहें हैं स्वच्छता की गूंज है. मन की बात में हो , देश के मंत्री होंं, फिल्मी सितारे हो या टीवी सितारों का स्वच्छता अभियान में आगे आना सभी अपनी अपनी तरफ से भरसक प्रयास कर रहे हैंं पर जितनी स्वच्छता होनी चाहिए , आनी चाहिए आ नही पा रही .. !! जन आंदोलन नही बन पा रहा रहा.
जब स्वच्छता अभियान का शुभ आरम्भ हुआ
राजपथ पर सफाई अभियान पर नारे लगाते हुए , स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ करते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत उन्हें स्वच्छ भारत के रूप में सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि दे सकता है।”2 अक्टूबर 2014 को देश भर में एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत हुई।
11 Best Slogan On Cleanliness
नारे स्वच्छता अभियान के… कुछ गाँव वालों ने तो स्वच्छता अभियान को नर्इ दिशा देने के लिए ढ़ेरों नारे बना दिए
मिल जुल कर छोडो़ चिंगारी
स्वच्छ हो जाए दुनिया सारी
ना जिलें में, न स्टेट में, सफार्इ सारे देश में
लोटा बोतल बंद करो, शौचालय का प्रबन्ध करों
1-2-3-4, कुर्इ खुदवा लो मेरे यार
बच्चें, बूढ़े और जवान
खुले में शौच से सब परेशान
हर गाँव में स्वच्छता ज्योति जगाऐंगें
देश को सुंदर बनाऐेंगें
मेरी बहना मेरी माँ, खुले में जाना ना ना ना….
करें हम ऐसा काम, बनी रहे देश की शान.
सभी रोगों की एक दवाई घर मे रखो साफ सफाई
हम सब ने अब ये ठाना हैं, भारत स्वच्छ बनाना है
स्वच्छता का रखिए ध्यान
तभी बनेगा देश महान
सफार्इ है जहाँ, पढ़ार्इ है वहाँ
खुले में शौच, जल्दी मौत
स्वच्छ भारत अभियान मे हमारा योगदान
वैसे आपका क्या विचार है कि नारा कैसा हो ताकि सम्पूर्ण स्वच्छता आ जाए..
arun bhadani says
best nara * lagata gai sabako pyara**
ekta sharma says
Hum sab mil kr kasam khaye bharàt main khusiyan laye