सफलता का राज क्या है – सफलता का मूल मंत्र – safalta ka raj kya hai .How to get success in life …क्या वास्तु से या पंडित जी से पूछ कर ही सफलता मिल जाएगी या कुछ टिप्स भी है जिन पर हमें काम करना चाहिए..
सफलता का राज क्या है – सफलता का मूल मंत्र
एक जानकार मिठाई का डिब्बा ले कर आए कि नया काम शुरु कर रहे हैं उसी का प्रशाद है … वो बैठे ही थे कि तभी उनका फोन आ गया और वो बात करते करते एक दम excited हो गए … चिल्लाने लगे कि ये क्या मतलब हुआ … ऐसे कैसे हो सकता है … मैं देखता हू … और बात करते करते चले गए … उनके जाने के बाद मैं सोचने लगी कि नया काम शुरु किया है तो पैशंस रखनी चाहिए ऐसे आपा नही खोना चाहिए और आराम से बात करने चाहिए और ऐसी बहुत बातों का ख्याल भी रखना चाहिए …
सफलता पाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
सबसे पहले तो धैर्य रखना चाहिए … धैर्य बहुत जरुरी है क्योकि नया काम शुरु करते … कुछ अच्छा होगा कुछ अच्छा नही भी होगा सब बातो के लिए तैयार रहना चाहिए …
अपने गुस्से और तनाव पर काबू रखें. दूसरों की भावनाओं को समझने की skill विकसित कीजिये, अच्छा रिश्ता बना
https://www.facebook.com/linkmonicagupta
एक योजना plan बनाए और उस पर अम्ल भी करें और उस पर टिके भी रहें कई बार हम काम शुरु कर तो देते हैं पर बहुत जलदी हट जाते हैं किसी की बातों में आकर या हिम्मत हार जाते हैं कुछ और सोचने लग जाते हैं …
पहले एक काम शुरु करें और गम्भीरता से शुरु करें रिजल्ट अच्छे न आए तो सोचे पर किसी के कहे सुने पर ही ध्यान नही भटकाएं
खुद को हमेशा प्रेरित मोटिवेट करते रहिए. हमेशा खुद के अंदर सीखने की ललक रखिये
छोटी-छोटी सफलताओं का जश्न बनाइए
हमेशा खुद को नई तकनीकी सीखने के लिए तैयार रखिये खुद को ढालते रहिए … सच्चाई , ईमानदारी कठिन मेहनत ,. ,
इस बात पर गौर कीजिए कि आप कौन सी गलतियाँ कर रहें हैं. जो-जो गलतियाँ नजर आए, उन्हें फिर न दोहराएँ. भी
सफलता पर विचार , सफलता के उपाय , सर्वत्र सफलता के उपाय , कामयाब होने के तरीके , सफलता के टिप्स , सफलता के सूत्र , सफलता का राज क्या है – सफलता का मूल मंत्र , success mantra , success mantra in hindi , success in life , how to success in life in hindi , how to get success in life in hindi , tips of success in life in hindi , how to success in life ,
Leave a Reply