समय बहुत मूल्यवान है – समय पर प्रेरक कहानी – samay bahut mulyavan hai . समय बहुत कीमती है इसलिए बस समय की कीमत पहचानिए .. story on importance of time n time management in hindi जब हम गुजरे समय पर अफसोस कर रहे होते हैं वो उस समय भी गुजर रहा होता है … … समय बहुत कीमती है – समय पर प्रेरक कहानी
समय बहुत मूल्यवान है – समय पर प्रेरक कहानी
कल मेरी सहेली बता रही थी कि वो दिल्ली एक शादी में गई …शादी फाईव स्टार में थी कार्ड पर समय 5 से 8 बजे तक का लिखा था तो मेरी सहेली ये सोच कर कि कौन समय पर आता है वो साढे आठ बजे होटल पहुंची … पर वहां उसे सारे नए चेहरे दिखाई देते शादी भी थी पर जानकार कोई नही दिखा …
बाहर बोर्ड दुबारा चैक किया और फिर जब reception पर पूछा तो उन्होने बताया कि उनका समय तो 5 से 8 का था अब तो दूसरी शादी चल रही है … वाकई … हमें समय का मह्त्व समझना चाहिए … इसी बारे में एक कहानी पढी थी कि\\
https://www.facebook.com/linkmonicagupta
एक छात्र उच्च शिक्षा के लिये अमरीका गया। उसका होस्टल यूनिवर्सिटी से थोड़ी ही दूर था। यूनिवर्सिटी का समय सुबह 8 बजे का था। पहले दिन यह छात्र अपने कमरे में तैयार हो रहा था,तभी आठ बज गए। फिर भी वह आराम से चलता हुआ विद्यालय पहुंचा। वहाँ उसने देखा कि सब छात्र कक्षा में आ चुके है और पढ़ाई प्रारम्भ हो चुकी है। शिक्षक ने भारतीय छात्र को कक्षा में बैठने की अनुमति तो दे दी लेकिन सर ने कहा कि कहा,”,आप समय पर नहीं आते।”
अगले दिन उस ने ने समय पर कक्षा में पहुँचने का प्रयास किया, परंतु वह पांच मिनट देर से पहुंचा। शिक्षक ने पुनः कहा”, आप समय पर नहीं आते।”
दो बार कक्षा में सबके सामने टोकने से शर्म आई उसने देखा कि उसके अतिरिक्त और कोई छात्र देर से नहीं आता।अतः तीसरे दिन उसने विशेष प्रयास किया और पंद्रह मिनट पहले ही विद्यालय पहुँच गया।उसने देखा कि gate बंद है और वहाँ एक भी student ya teacher नहीं है।
जब आठ बजने में चार-पाँच मिनट रह गए तब चपरासी आया और उसने द्वार खोला।दरवाजा खोलने के पश्चात दो-तीन मिनट में ही सारे छात्र और शिक्षक आ गए। ठीक आठ बजे घंटा बजा और पढ़ाई आरम्भ हुई। एक भी छात्र देर से नहीं आया।
Student प्रसन्न था कि आज वह देर से नहीं,समय पर कक्षा में आया है परन्तु उसके आश्चर्य का ठिकाना न रहा जब शिक्षक ने फिर कहा,” आप समय का ध्यान नहीं रखते। Student ने कहा,”सर,आज मैं देर से नहीं आया,बल्कि 15 मिनट पहले ही आ गया था। फिर भी आप ऐसा कह रहे है।”
इस पर शिक्षक ने मुस्कुरा कर कहा,” दो चार मिनट भी देर से आना ठीक नहीं है। लेकिन 15 मिनट पहले आकर फाटक के बाहर खड़े रहना भी अच्छा नहीं है। इन मिनटों में आप अपने कमरे में कुछ अध्ययन कर सकते थे।” इस तरह अमरीकी अध्यापक ने भारतीय छात्र को समय के महत्व का ज्ञान कराया।
समय का महत्व , समय का सदुपयोग कैसे करे ,टाइम मैनेजमेंट , time management in hindi , story on importance of time in hindi , story on importance of time in hind , समय की कीमत , समय की कद्र , समय की कीमत कहानी , समय का महत्व , समय बहुत ही मूल्यवान है ,समय बहुत कीमती है, समय की कीमत पर कहानी
Subscribe to my channel for more videos
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply