सकारात्मक सोच पर कहानी – पॉजिटिव थिंकिंग स्टोरीज – power of positive thinking. सकारात्मक सोच के परिणाम अच्छे ही होते हैं . सकारात्मक सोच की शक्ति बहुत है ..सकारात्मक और नकारात्मक विचारों का प्रभाव जिंदगी में बहुत होता है.
सकारात्मक सोच पर कहानी – पॉजिटिव थिंकिंग स्टोरीज
मेरी जानकार का ऑनलाईन इंटरव्यू था और वो बहुत ज्यादा धबरा रही थी पता नही कैसे होगा … मैने बस इतना ही कहा कि पॉजिटिव रहना और पूरे आत्मविश्वास से जवाब देना अगर ये सोच कर जाओगे कि मैं सलेक्ट नही हूंगी तो नही होंगी और अगर ये सोचेगी कि सलेक्शन हो जाएगा तो हो ही जाएगा …सोच में बहुरत शक्ति होती है और अगर सोच सकारात्मक हो तो कहना ही क्या.. पर वो चली गई … और उसके जाने के बाद मुझे एक कहानी याद आई जो मैने नेट पर पढी थी
सकारात्मक सोच पर कहानी – पॉजिटिव थिंकिंग स्टोरीज
एक बार एक बड़े राजा ने एक छोटे से राज्य पर हमला बोल दिया । छोटे राज्य के सैनिक डर गए धबरा गए तभी सेनापति के मन को एक आईडिया आया .. असल में उस राज्य के लोग अपने इष्ट देव को बहुत मानते थे … वह अपनी सेना को राज्य के इष्टदेवता के मंदिर में ले गया और सैनिकों को कहा कि हम इष्ट देवता से पूछते हैं कि हम हारेंगे या जीतेंगे.
यह कह कर उसने अपनी जेब से सिक्का निकला और हवा में उछाल कर कहा कि यदि हेड आता है, तो हमारे इष्ट हमारी जीत बताते हैं और टेल आया तो हमारी हार … सिक्का जमीन पर गिरा तो सभी सैनिक उत्साह पूर्वक देखने लगे…
यह देख कर सबमें जोश भर आया कि हेड आया है यानि उसके इष्ट उनकी जीत की भविष्यवाणी कर रहें हैं . जोश और विश्वास से भरी इस छोटी सेना ने आगे बढ़कर शत्रु की बड़ी सेना पर हमला बोल दिया…
बड़ी सेना उन सैनिकों का हौसला देख कर घबरा गई और भाग खड़ी हुई । जीत के बाद वापसी में सेना अपने इष्टदेव के मंदिर में धन्यवाद कर रही थी…
और सेनापति उस सिक्के को देख रहा था, जिसके दोनों ओर हेड का ही निशान था..
तो ये हमारी सोच ही है जो हमें या तो आगे ले जाती है या …
इसलिए हमेशा ईमानदार और पॉजिटिव रहिए फिर देखिए हमारा आत्मविश्वास … जब कभी कोई व्यक्ति कहता है कि वो ये नहीं कर सकता है , तो असल में वो दो चीजें कह रहा होता है. या तो मुझे पता नहीं है कि ये कैसे होगा या मैं इसे करना नहीं चाहता..
ज़िंदगी मे सिर्फ़ दो नियम है 1 कभी भी हार नही मानना और दूसरा कभी भी पहला नियम नही भूलना
पॉजिटिव थिंकिंग स्टोरीज , power of positive thinking in hindi , positive thinking tips in hindi , सकारात्मक सोच पर कहानी , सोच में परिवर्तन , नकारात्मक सोच से छुटकारा , नकारात्मक ऊर्जा , नकारात्मक शक्ति , सकारात्मक और नकारात्मक विचारों का प्रभाव ,
सकारात्मक और नकारात्मक
सकारात्मक सोच की कहानी, सकारात्मक सोच पर कहानी , सकारात्मक सोच के फायदे
सकारात्मक सोच पर कहानी – पॉजिटिव थिंकिंग स्टोरीज- , power of positive thinking
सकारात्मक सोच के परिणाम अच्छे ही होते हैं . सकारात्मक सोच की शक्ति बहुत है
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply