Control Your Anger at Home – ऑफिस का गुस्सा घर पर क्यों – गुस्सा करने के नुकसान – गुस्सा क्यों आता है – ऑफिस का गुस्सा घर पर निकालना कितना सही- gussa kyon aata hai . क्या आपको भी गुस्सा आता है ? क्या गुस्से पर काबू नही रहता ? क्या अपने ऑफिस का गुस्सा आप घर लेकर आते हैं और अपने बेकसूर परिवार पर चिल्लाते हैं ? भई वाह !! बहुत महान हैं आप !! आप का गुस्सैल स्वभाव ..
Control Your Anger at Home – ऑफिस का गुस्सा घर पर क्यों – गुस्सा करने के नुकसान
एक बात बताईए मान लीजिए आप आफिस में कुछ भूल जाते हैं तो उसे कहां खोजेगें … आफिस में या घर पर …आफिस में ही ना बिल्कुल जहां कोई चीज गुम हुई है वही तो मिलेगी …
गुस्सा क्यों आता है
अब एक बात और बताईए कि अगर आपकी आफिस में किसी बात पर किसी ने नाराजगी हो जाए तो गुस्सा कहां उतारेगें … उतारना तो आफिस में ही चाहिए पर हम कहा उतारते हैं … घर पर/ बच्चों पर परिवार पर …. किसलिए … ??
मैं अपनी एक सहेली के घर गई हुई थी उसके पति आफिस से आए और पहले तो पार्किंग को लेकर गुस्सा आ गया कोई पडोसी ने कार पहले ही खडी कर दी थी फिर घर आते ही बिना वजह चिलाने लगे … मेरी सहेली भी समझ गई कि आज फिर आफिस में कुछ हुआ है … जरा भी समझदारी नही है … कंट्रोल कीजिए गुस्से पर …
हमारा ही नुकसान है …सेहत खराब होती है.. मस्तिष्क को हानि पहुँचती है… ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है
क्रोधित इंसान के स्वभाव की वजह से कोई उन्हें पसंद नहीं करता। अगर किसी की गलती है तो जरुर बोलिए पर बिना गलती
आमतौर पर हमारी यही आदत होती है … बिना किसी की गलती की सजा किसलिए देना
वैसे मुस्कान वो वक्र रेखा है जो सभी मुद्दों को सीधा कर देती है
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
गुस्से पर काबू, गुस्सा आने के कारण, गुस्सा क्यों आता है , क्या आप भी ऑफिस का गुस्सा घर पर निकालते हैं , गुस्सा ऑफिस का और निकालते हैं घर पर , भई वाह !! बहुत महान हैं आप !! गुस्सैल स्वभाव
Leave a Reply