Share Your Thoughts and Feelings – 2 – मुझे कुछ कहना है – Life Changing Experiences – #2 – Monica Gupta – कई बार छोटी छोटी बातें भी बहुत गहरा असर डालती हैं जिंदगी पर… मैंनें पढा कि किसी ने भगवान से पूछा कि आपकी पूजा कैसे करुं..
तो भगवान ने कहा कि तू खुद भी मुस्कुरा और दूसरों को भी मुस्कुराने की वजह दे.. बस हो गई मेरी पूजा !!
Share Your Thoughts and Feelings – 2 – मुझे कुछ कहना है – Life Changing Experiences –
ऐसी ही एक और और बात भी पढी थी कि सूरज जब शाम को छिपने वाला था तो उसने पूछा कि हां भई अब तो मैं अस्त होने जा रहा हूं मेरे जाने के बाद कौन काम सम्भालेगा… एकाएक चुप्पी छा गई… कि कौन कर सकता है ये काम.. तभी एक आवाज आई… मैं.. सभी ने पीछे मुड कर देखा कि कौन.. तो वो एक दीया था.. बोला आप जाईए जहां तक हो सके मैं प्रकाश फैलाने का काम करुंगा…
तो सोच होनी चाहिए पॉजिटिव.. सोच मे दम होना चाहिए .. फिर सब कुछ हो सकता है… ऐसी ही कुछ पॉजिटिव सोच है आप कुछ वियूर्स की जो मेरी वीडियोज देख रहे हैं और अपने कमेंटस भी दे रहे हैं… आज भी मैं लेकर आई हू आपके कुछ अनमोल कमेंटस..
सबसे पहले लिखा है कौशल्या जी ने…
आपका हर वीडियो मुझे बहुत अच्छा लगता है जब भी उदास होती हूं या प्रोब्लम में होती हूं तो उस प्रोब्लम से रिलेटिड आपका वीडियो देख लेती हूं मन शांत हो जाता है आपका बहुत बहुत धन्यवाद
अगला मैसेज abdul kabeer जीी की तरफ से है इसे फराह ने लिखा है
कि ये बहुत ही ज्यादा अच्छा काम आपने शुरु किया है… इससे लोगो में और भी ज्यादा positive thoughts or positive feelings ayengi. ना सिर्फ सीखने का मौका मिलेगा सुधार भी हो रहा है,, इस तरह की वीडियोज के लिए thank u
निधी शर्मा ने लिखा है
मुझे भी बेटे को होमवर्क करवाते वक्त गुस्सा आ जाता था.. चिल्लाने के साथ हाथ भी उठ जाता था… पर अब तीन दिन से बहुत रिलेक्स होकर पढा रही हूं और वो भी अच्छा कर रहा है…
share-your-thoughts-and-feelings-2
रणजोत सिंह जी की तरफ से कमेंट आया है
कि थंक्स मेम, बच्चों को मारना इस टोपिक को मैंनें सुना मुझे ऐसा लगा जैसे अंधेरें में किसी ने दीए की लौ दिखाई.. मैं बुरी मां हूं मेरे पति आउट ऑफ स्टेशन रहते हैं मैं अकेलापन महसूस करती हूं और सारा गुस्सा बेटे पर उतार देती हूं आपकी बात सुनकर मैंनें अपने बेटे को नही मारा प्यार से पढाया तो वो भी खुश हो गया और बोला कि मम्मा मोबाईल वाली आंटी बहुत अच्छी है उनकी बाते सुना करो…
कोमल ने शांत कैसे रहे वीडियो पर कमेंट लिखा है
मैं जब भी कुछ नेगेटिव फील करती हूं आपका वीडियो देखती हूं मन पे जो भारी सा बोझ होता है वो अपने आप कम होने लगता है thanks mam जब से मैंनें आपका वीडियो देखने शुरु किए हैं मेरी लाईफ में पॉजिटिव बदलाव आ रहा है… जो शायद कभी नही आ पाता और कुछ दिनों बाद मैं डिप्रेशन में चली जाती…
- रोहिणी भदोरिया ने लिखा है कि
Thanks mam. मैं आपको बताना चाह्ती हूं कि एक साल पहले मेरी बेटी हुई तो मेरी सास बेटी को कुछ न कुछ बोलती रहती मुझे गुस्सा आता और मैं भी कुछ बोल देती तब मेरे पति और जैठानी ने समझाया कि तुम कुछ मत बोलो अगर वो कुछ कहें तो दूसरे कमरे में चली जाओ या बोलो ही मत.. मैंने यही किया और मुझे इस बात से बहुत शक्ति मिली जब मैंने आपकी शांत कैसे रहें वीडियो देखी thanks
- संजना श्रीवास्तव ने लिखा है..
मैम आपकी बातें मुझे काफी मोटिवेट करती है जब से मैंने आपका वीडियो देखना शुरु किया है मेरे अंदर पॉजिटिव थिंकिंग आने लगी है मैं इस समय pregnant हूँ और काफी स्ट्रेस में रहती थी आपके वीडियो ने मुझे मोटिवेट किया थैंक्यू मैम आप की वजह से अकेले रहते हुए भी साथ महसूस करने लगी हूं अब लगता है मैं अकेली नहीं हूं मां के बाद आप को दर्जा देने का दिल कर रहा है मैं बहुत खुश हूं आपसे आपने मुझे बहुत सही राह दिखाई-धन्यवाद
8. मोहम्मद अली जी के कमेंट में Shabi Ali लिखती हैं
हमारे india के माहौल के हिसाब से समाज में अलग अलग संस्कृति और धर्म के लोग रहते हैं तो हम पेरेंटस को दूसरे कल्चर के लोगो का आदर और सम्मान करना सीखना चाहिए…
बिल्कुल सही भिन्नता में एकता के नाम से हमारा देश जाना जाता है और हमें इस बात की सार्थकता साबित करनी होगी.. मैं क्या हम सभी भी इस बात से सहमत होंगें कि इस बात की बहुत जरुरत है आज समाज में..
जाते जाते एक बात कहना चाहूंगी कि Kindness हमारा act नही बल्कि lifestyle होना चाहिए…
तो कल फिर मिलूगी… Share Your Thoughts and Feelings – 2 –
Leave a Reply