Share Your Thoughts and Feelings – 4 – Thinking that will Change Your Life – मुझे कुछ कहना है #ShareYourThoughtsAndFeelings -Episode #4 – http://https://www.youtube.com/@MonicaGupta/ – Motivational Videos in Hindi – Thinking that will Change Your Life – सोच जो बदल दे – जिंदगी – पहले समय में घड़ी किसी के पास नही होती थी पर समय सभी के पास था… और आज घड़ी हर किसी के हाथ में है पर समय किसी के पास नही… और आप सब अपना कीमती बहूमूल्य समय निकाल कर न सिर्फ मेरी वीडियोज देख रहे हैं बल्कि कमेंट, मैसेज भी कर रहे हैं जिसके लिए मैं बस निशब्द हूं और तहे दिल से आपका धन्यवाद करती हूं..
Share Your Thoughts and Feelings – 4 – Thinking that will Change Your Life
तो आज फिर लाई हूं मुझे कुछ कहना है कि आपके लिखे कमेंटस और मैसेज और आपके विचार… चलिए फिर बिना समय वेस्ट किए
तो सबसे पहले आपके मैसेज जो आप अलग अलग वीडियो पर लिखते हैं..
Pritam Kumar की तरफ से कविता सोनी जी ने how to save money वीडियो पर लिखा है
मैंने अपने घर खर्चे के पैसे से थोड़े थोड़े पैसे बचा कर छह महीने में सात हजार रुपए इकट्ठा कर लिए थे जब मेरे पति को पता चला तो उन्होंने कहा कि बीवी हो तो ऐसी☺☺☺☺☺☺☺☺☺
नंदा जी ने बच्चों को अच्छा इंसान कैसे बनाएं वीडियो में लिखा है
मैं ये सब बातें अपने बेटे के साथ करती हूं… और वो खुशी खुशी सब करता है… 2 फिश रखी हुई है और डॉग को रोज रोटी देता है दोनो टाईम… दीया बाती पूजा करता है बहुत अच्छा है मेरा बेटा .. अभी 8 साल का है…
Reena Reena बचत कैसे करें
आपके वीडियो बहुत अच्छे हैं बहुत अच्छा लगता है आपको सुनकर … पर मैं बचत नही करती बिल्कुल भी… और जो पैसे मेरे पास होते हैं सारे खर्च कर देती हूं कपडे लेने में.. कुछ भी ले लेती हूं पर अब जिस की जरुरत होगी वही लूंगी..
विनीता श्रीवास्तव.. बच्चों को दें अच्छे संस्कार
Hello Monica hi,इन्होनें लिखा है कि ये Washington DC में अपने पति और 1 साल के बच्चे के साथ रहती हैं कई बार अकेलेपन से बोर हो जाती हूं उस समय आपके वीडियोज देखना शुरु कर देती हूं जिसमे आप लाईफ से या daily routine से related Choti Choti बातें बताती हैं.daily routine ki problems भी कोई कम नही..
पर आपकी वीडियो देखने के बाद मैंनें हैंडल करना सीख लिया है अब मैं अपने टाईम को लाईफ को relationship को अच्छे से मैंनेंज कर रही हूं इन सभी छोटी छोटी बातों को आप बताती हैं तो ऐसा लगता है जैसे मम्मी या बडी दीदी समझा रही हो.. यू टयूब पर बहुत सारी वीडियोज हैं टाईम पास के लिए पर आपकी बातों से हमेशा कुछ positive सीखने को मिलता है thanks a lot k aapne ye shuruwat ki thank you Dil se…☺
Heena JB हिना लिखती है कि मुझे थोडा सा art n craft का शौक है बेटी को घर पर ही इसे सीखाती हूं जो समझ नही आता वो नेट से सीख लेती हूं इसी के साथ साथ recipes भी सीख लेती हूं
ताकि बाहर ना जाना पडे और घर मे ही Restaurant का taste मिल जाए
बहुत change लाया है मैंने खुद में और ये सब आपकी वीडियोज से motivate हो कर सीखी हूं Thank u so much from bottom of my heart..lv u mam
Noor Noor लिखती हैं कि आपका हर topic/video itna informative होता है कि हमें हमारी गलतियों का भी अहसास होता है सीखने को भी मिलता है. confusions doubts दूर होते हैं Life में बहुत improvement आ रही है You are such a nice person full of life and positivity. I admire you.
पिछ्ले वीक मैंनें आप से जानना चाहा था कि घर पर सास बहू ननद भाभी, देवरानी जिठानी के रिश्ते कैसे सुधारे तो बहुत सारी प्रतिक्रिया आई है.. कुछ एक मैं शेयर कर रही हूं..
राजीव वत्स जी लिखते हैं कि – ये कटु सत्य है। ईर्ष्या या असुरक्षित होने की प्रबलता के कारण ऐसा होता है। जब तक निर्भीक नहीं होंगी महिला तब तक ऐसा होगा। सम्मान पाने को मान देना ज़रूरी है। जिस दिन ये बात व्यवहार में आने लगेगी। उसी दिन से धुंधलका छंटना शुरू!
पूजा सिह लिखती हैं कि – घर के माहौल और परवरिश में शुमार होना चाहिए रिश्तो के लिए सम्मान और स्नेह… I
वंदना जैन जी Vasudhaiv kutumbukam ki bhavna rakho
समर शर्मा – जिस तरह अंधेरे को अंधेरा नही सिर्फ उजाला मिटा सकता है उसी तरह नफरत को नफरत नही बल्कि प्रेम मिटा सकता है.. हमेशा ससच्चे और सही मार्ग पर चलें चाहे कितने ही कांटे क्यो न मिलें देखना एक दिन वो कांटे भी फूल बन जाएगें..
नितुल तिवारी – स्त्री को आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिये सास को माँ, देवरानी या जेठानी को सगी बहन और ननद को भी सगी बहन, बेटी और भाभी को माँ या बहन के तौर पर अपनाना चाहिए ।यहाँ निष्कर्ष यह है कि सभी को अपने स्तर पर सक्रियता एवं प्रेमपूर्ण बर्ताव करना होगा ।
साहिब दास – रिश्ते और सफलता के लिए अपनी गलती स्वीकारने की क्षमता स्वय को लानी पडेगी…
रोहिणी लिखती हैं….
Thanks mam. मेरे घर में कभी लडाई नही होती.. मेरी जेठानी और मैं हर बात एक दूसरे को शेयर करते हैं लडाई का कारण है पैसा और घर का काम.. अगर इस बात को clear करके अपना अपना काम करें तो कभी झगडा नही होगा ये मेरा सोचना है.. ap bahut hi achchi ho bilkul ma jese samjhati ho thanks
तो कुल मिलाकर यही बात सामने आती है कि
प्यार से रहना चाहिए और ठंडे दिमाग से काम लेना चाहिए…
किसी ने घड़े से पूछा कि तुम इतने ठंडे कैसे हो.. तो घड़े ने बोला कि मेरा अतीत भी मिट्टी, वर्तमान भी मिट्टी और भविष्य भी मिट्टी तो गर्मी किस पर बात होगी…
क्रोध आने पर चिल्लाने में ताकत नही बल्कि क्रोध आने पर चुप रहना ही सबसे बडी ताकत है .. जरुर सोचिएगा.. कल फिर मिलूगी…
अब मुझे इंतजार है आपके पसंदीदा अच्छे अच्छे विचारों जो आपको बहुत पसंद हैं… जो अक्सर आप दूसरों के साथ शेयर भी करते हैं…
Leave a Reply