Share Your Thoughts and Feelings – #9 – मुझे कुछ कहना है – Life Changing Experiences – Monica Gupta – प्यार और विश्वास हो तो हमारी जिंदगी का नजरिया ही बदल देता है.. एक छोटा सा बच्चा अक्सर भगवान से मिलने की जिद किया करता था। उसे भगवान् के बारे में कुछ भी पता नही था बस मिलने की तमन्ना थी। मन था कि की एक समय की रोटी वो भगवान के सांथ खायेगा..
एक दिन उसने बैग ने खाना रखा और निकल गया..
Share Your Thoughts and Feelings – #9 – मुझे कुछ कहना है – Life Changing Experiences
चलते चलते वो बहुत दूर निकल आया शाम होने वाली थी और उसे भूख लगने लगी… एक जगह बैठ कर खाना खाने लगा.. जब वो खाना खा रह अथा तभी उसने देखा एक बहुत बुजुर्ग महिला वहां आई और एल किनारे पर लाठी रख कर बैठ गई… वो लडका उठा उसे लगा कि शायद उन्हें भी भूख न लगी हो… वो गया उनके पास और बोला आप भी खा लो… बूढी अम्मा ने रोटी ले ली , माता के झुर्रियों वाले चेहरे पे अजीब सी ख़ुशी आ गई आँखों में ख़ुशी के आसूं भी थे…
अम्मा बहुत खुश थी। उसकी आखों में अलग ही चमक आ गई थी.. बच्चा भी बहुत खुश था। दोनों ने आपस में बहुत प्यार और स्नेह के पल बिताये।
अंधेरा होने लगा तो बच्चा उन्हें बाय बोल कर अपने घर की और चल पडा… बच्चा घर पहुंचा और अपनी मां को बताया कि मां आज मैंए भगवान के साथ खाना खाया और उनसे बत भी की… उंकी आखें बहुत प्यारी थी और चेहरे पर बहुत प्यारी मुस्कान भी थी पर भगवान बहुत बूढे हैं मां….. पर मैं आज बहुत खुश हूँ
उस तरफ बुजुर्ग माता भी जब अपने गांव पहुंची तो गाव वाले इतना खुश देख कर हैरान … तो किसी ने उनके इतने खुश होने का कारण पूछा?
माता बोलीं,,,,मैं 2 दिन से अकेली भूखी बैठी थी, ,मुझे पता था भगवान आएंगे और मुझे खाना खिलाएंगे।
आज भगवान् आए थे, उन्होंने मेरे सांथ बैठ के रोटी खाई मुझे भी बहुत प्यार से खिलाई, बहुत प्यार से मेरी और देखते थे, जाते समय मुझे गले भी लगाया,,भगवान बहुत ही मासूम हैं बच्चे की तरह दीखते हैं।
,,,,,,,,,,,।।।।।। ,,,,,,,, ये होता है प्यार और विश्वास … ऐसा ही प्यार और विश्वास मुझे आप सभी से मिला है… आप वीडियोज देखते हैं अपनी फीलिंग शेयर करते हैं तो मुझे भी ऐसी ही खुशी होती है जैसे उस बच्चे को हुई या बूढी अम्मा को हुई.. अगर आप मेरी वीडियोज नियमित देख रहे हैं तो मैं… मुझे कुछ कहना है मे आपके वो कमेंट लेती हू जो वाकई बहुत खूबसूरत होते हैं…
तो चलिए फटाफ़ट शुरु करती हूं पढना..
Mala जी ने कैसे बनें एक अच्छी Housewife पर लिखा है…
Mam.. मेरी mother in law’s mere husband se jyada mere Kareeb hai
Gagan Rathore – एक प्रेरक कहानी – अहंकार नहीं करना चाहिए
कहानी तो हम नेट पर भी पढ सकते हैं लेकिन आप जिस लहजे से स्माईल के साथ समझाती हैं आपकी बातें दिल पर दस्तक देती हैं mam thanks
Yug Mishra Mishra
apne bhut achhi video bnai dee … बहुत कमी है अब मैं कोशिश करुंगी अपने लिए सुबह टाईम निकलने की
Safalta Sutra
आपका हर वीडियो किसी किताब के अध्याय की भांति सहेजे-सँवारे हुए बेशकीमती लगते हैं। शुभकामनाएं 💐
Poonam Poo1 day ago
g m mam kese ho aap aap ne shi bola bccho ko pyar cahiy hota h jb bhi m aapki viedos dekhti ho to mere bche bolte h कि आप देखती ही हो या आंटी की बात फ़ोलो भी करती हो.. जब भी उन पर गुस्सा या डांट देती हूं तो वो बोलते हैं फोन वाली आंटी ने क्या कहा है नो गुस्सा नो पिटाई तब मुझे हंसी आ जाती है..
Anshu Chahal
very nice video mam…मैं अपने आप को कमेंट करने से रोक नही पाई…….u have really very positive attitude towards life
Annu Tandon
एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए तो जीवन को खूबसूरत तरीके से जीया जा सकता है.. चाहे दुख हो या सुख
love you mam is video ke liye
Ankita Paladiya
Thank you mamमेरा और मेरे husband का झगडा होता था.. ये video मुझे motivate kar rahi hai कि kaise good wife ban kar मैं अपने घर को और पति को सम्भाल सकूं और aur gussa na karu और सारी बातें positive लूं negative nahi.
Shivam Baste जी की तरफ से ये लिखा है अश्विन जी ने…
हमारी मां हमें बचपन मे छोड कर चली गई… मतलब वो हैं पर हमारे साथ नही.. और मेरे पापा को बेटा चाहिए था तो हमारी तरफ किसी ने भी ध्यान नही दिया.. हमारी जिंदगी बस एक कटपुतली की तरह थी.. न किसी का प्यार न मां न papa. और प्यार से कोई गले लगाने के लिए भी नही था तो बचपन से बस यही जिंदगी बीत गई.. पहले हमें अपनी जिंदगी जीने की इजाजत नही थी कोई हमे कुछ समझता ही नही था और वैसे ना कोई जीने देता था.. समय के साथ साथ सब बदल गया मेम पर जो मेरे ऊपर दवाब था उसकी वजह से मैं आगे बढ ही नही पा रही थी.. मेरे अंदर सिर्फ नेगेटिव थिंकिग़ thinking थी पर मेरी एक दोस्त है Vidya उन्होनें मुझे आपकी वीडियो देखने को कहा और आपने जैसे जादू की छ्डी घुमा कर मेरी हर problem का solution diya really mam आप मे मेरे जैसी कितनी स्त्रियों की जिदगी बदल दी होगी.. आपको जितना भी thanks बोलू वो बहुत कम ही है.. such Mai mam aap bahot acchi ho ऐसी ही rahna hamesha . thanks.
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद !! जीवन में बदलाव आते रहते हैं … देखिए बात कुछ समय पहले की है जब
अचानक कह दिया गया था कि आपके पास जो नोट हैं, वो नहीं चलेंगे… बदलने के लिए 50 दिन हैं। आप घबरा गए, और कोशिश करने लगे कि किसी भी तरह जल्द से जल्द आपके नोट बदल जाए…
ज़रा सोचिए एक दिन वो आनेवाला है जब आपसे कह दिया जाएगा कि आपके पास जो कुछ है, कुछ नहीं चलेगा। सिर्फ आपके कर्म ही चलेंगे… जिसे बदलने के लिए 1 सेकंड भी नही मिलेगा। तो सोचिये क्या होगा उस दिन आपका…
उस दिन के लिए वो जमा कर लो जो वहाँ चलेगा….
कल जा चुका है कल अभी आया नही ….हमारे पास केवल आज है.. तो चलिए आज ही से शुरुआत करते हैं..
Share Your Thoughts and Feelings
Leave a Reply