Smart कैसे बने –सोशल मीडिया पर स्मार्ट बनने की दो टिप्स – सोशल मीडिया का प्रभाव – personality development – सोशल मीडिया पर हमारी personality चुटकियों में बना भी सकते हैं और बिगाड भी सकते हैं … कुछ लोग दिल में उतर जातें हैं और कुछ दिल से … आप क्या चाह्ते हैं ?? आईए जाने कि Smart कैसे बने –सोशल मीडिया पर स्मार्ट बनने की, personality development पर दो टिप्स क्या हैं??
Smart कैसे बने –सोशल मीडिया पर स्मार्ट बनने की दो टिप्स
सोशल मीडिया पर हमारी personality चुटकियों में बन भी सकती है और बिगड भी सकती है… और हम अपना नाम, अपनी छवि बनाना ही चाह्ते हैं ना कि बिगाडना…तो किन दो बातों का ख्याल रखें !! आप क्या चाह्ते हैं स्मार्ट कैसे बनें या वैसे तो personality development पर्सनेलटी डेवलमैंट – पर बहुत सारी टिप्स है … पर क्योकि हम आजकल सोशल मीडिया पर ज्यादा रहते हैं तो उसके लिए दो बहुत ज्यादा उपयोगी टिप्स … जिसे मुझे लगता है कि शेयर करना बहुत जरुरी है …
दो दिन पहले एक खबर देखी जिसमें पढा कि मशहूर अभिनेत्री नही रही … बहुत हैरानी भी हुई और दुख भी मैने उसी समय न्यूज चैनल लगाया …ऑन लाईन अखबार देखे … पर कही वो खबर नही थी … थोडी देर बाद उसी अभिनेत्री का टवीट पढा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं … यानि वो अफवाह थी …
शुक्र है कि मैं इस अफवाह का हिस्सा नही बनी …
https://www.facebook.com/linkmonicagupta
सचेत हमें होना है कि इस तरह की खबर को बढावा नही देना है या बात की तह तक जाना है फिर उसे आगे शेयर करना है
ये तो है एक गलती और दूसरी गलती जो हम करते हैं वो है कि किसी का भी मजाक उडाना कोई मोटा है काला है या कोई बहुत धीरे धीरे काम कर रहा है … बजाय उसकी प्रोब्लम जाने हम मजाक बना देते हैं इससे उस व्यक्ति की भावनाएं बहुत आहत होती है इसलिए मजाक नही उडाना चाहिए …
वैसे मैने महसूस किया है जहां कुछ लोग चुप हो जाते हैं वही कुछ लोग अपने उपर आई खबरो का डट कर सामना करते हैं और ऐसा मजाक उडाने वाले को मुह तोड जवाब देते हैं … एक ऐसी खबर पढ कर बहुत खुशी हुई …
पुलिस विभाग में एक पुलिस वाले का बहुत भारी शरीर था उस पर एक पत्रकार ने उनका मजाक उडाया
मुंबई में आज भारी बंदोबस्त है … जब फोटो और टवीट वायरल हुआ तो
इस पर पुलिस की ओर से टवीट आया कि हम आप जैसे लोगों से और बेहतर नागरिक होने की उम्मीद करते हैं
और वो पुलिस वाले जिनका फोटो वायरल हो रहा था उन्होने लिखा कि ट्वीट से बेहद आहत हुआ हूं। इसमें मेरा मजाक बनाया गया है। उन्होंने कहा, कोई अपनी खुशी से मोटा नहीं होता। मैं वर्ष 1993 तक सामान्य था। लेकिन वर्ष 1993 में जब मेरा पित्ताशय (गालब्लैडर) का ऑपरेशन हुआ तो शरीर में इन्सुलिन का संतुलन बिगड़ गया और मैं भारी भरकम (ओवरवेट) हो गया
जोगावत ने कहा, शोभा डे चाहे तो मेरा इलाज करवा दें। कौन आदमी दुबला होना नहीं चाहता।
इस ट्वीट के बाद पुलिस अधीक्षक भी सामने आये हम आप जैसे लोगों से और बेहतर नागरिक होने की उम्मीद करते हैं।
और उन्होंने कहा कि जोगावत बेहद मुस्तैद पुलिस अधिकारी हैं और उन्होंने जिन मामलों में विवेचना की है उसकी तारीफ अदालत भी कर चुकी है। वह सिंहस्थ कुंभ मेले में भी डयूटी दे चुके हैं। वह वजन बढ़ने के बावजूद बखूबी ड्यूटी देते हैं।
मजाक उडाने वालो कही आप ही मजाक न बन जाए … सौ बार सोच लीजिए … भेड चाल मत कीजिए यकीन मानिए आप स्मार्ट बन जाएगें
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply