सोच कर समझ कर कॉमेंट कर – व्यक्तित्व विकास टिप्स- Personality Development Tips विचार हमारे व्यक्तित्व का आईना है, विचार करें – कॉमेंट करना भी एक आर्ट है . स्मार्ट दिखने के लिए हम क्या क्या करते हैं … पहले तो कपडे अच्छे पहनते हैं , perfume लगाते हैं , body language सही रखते हैं और eye contact बना कर रखते हैं … बिल्कुल ठीक पर अगर आप सोशल मीडिया पर हो जहां आपको कोई देख नही रहा. मान लीजिए .. आप मुझे देख पा रहे हैं पर मैं आपको नही देख पा रही तो ऐसे में आप वहां अपनी presence उपस्थिति कैसे दर्ज करवाएंगें … सोचिए सोचिए …???
सोच कर समझ कर कॉमेंट कर – व्यक्तित्व विकास टिप्स
मैं बताती हूं वहां आप अपनी राईटिंग से सभी को इम्प्रेस करेंगें … अच्छे कॉमेंट भी करेंगें … वाकई, कमेंटस भी हमारी पर्सनालिटी पर बहुत गहरा असर डालती है … इसलिए यहां पर पूरा ध्यान इस बात पर रहना चाहिए कि हमारे कमेंटस अच्छे हों ताकि वो सभी को अच्छा लगे कुल मिलाकर सही कॉमेंट कमेंट करना भी एक आर्ट है ,
अगर हम अपनी अच्छी पर्सनालिटी बनाए रखना चाहते हैं स्मार्ट लगना चाहते हैं तो तो कॉमेंट करने पर बहुत ध्यान देना होगा … क्योकि हम किसी के दिल में भी उतर सकते हैं और दिल से भी … मैं कुछ उदाहरण बताती हूं … जैसा कि कैसे कैसे कमेंट करते हैं लोग
एक पोस्ट पर मैंने देखा कि किसी ने लिखा था कि उसके अंकल की death हो गई … और बहुत सारे likes थे… ऐसे में वो क्या होंगें … block … बिल्कुल सही कहा … अब और सुनिए …
हमें स्माईली बनाने का बहुत शौक होता है और वो इजी भी होता है पर उसके बारे में भी सही सही नॉलिज होनी जरुरी है … स्माईली की पहचान होनी भी बहुत जरुरी है .. इसी post पर मैंने देखा स्माईली बनाई हुई थी … 😆 हंस हस कर बुरा हाल वाली … अब बताईए
कई बार किसी की पोस्ट पर बजाय उस पोस्ट के बारे मे लिखने के अपने ही विज्ञापन का प्रचार करने लगता है और एक बार नही बहुत बार … उपर क्या लिखा है क्या नही उससे मतलब नही …
कुछ लोग गलत वीडियो डाल देते हैं जिसका कोई मतलब ही नही …
कोई कमेंट पर सिर्फ गुड मोर्निंग, गुड नाईट लिखता है उसे कोई मतलब नही कि पोस्ट किस बारे में है
कुछ लोग इतने नेगेटिव होते हैं कि उन्हें हर बात काटनी ही होती है कोई न कोई नुक्स निकाल कर ये जताने की कोशिश करते हैं कि लिखने वाला गलत है … हर बार … इंतजार करते हैं कि वो कुछ लिखे और वो बात काटे
. कुछ लोग पोस्ट की बात छोड कर आपस मे ही बात करने लग जाते हैं … चाहे वो दोस्ती की बात हो या टकराव की …
अगर हम अपनी अच्छी पर्सनालिटी बनाए रखना चाहते हैं तो कॉमेंट करने पर बहुत ध्यान देना होगा … आजकल हम सोशल मीडिया पर ज्यादा active हैं और लोगो का आपस में मिलना जुलना कम है बस facebook , blog हुआ, टविटर हुआ लिख कर अपने होने का अहसास करवाते हैं इसलिए किसी पोस्ट पर हमारा कमेंट हमें स्मार्ट भी बना सकता है और नालायक भी …
Subscribe to my channel for more videos:
सोच कर समझ कर कॉमेंट कर – व्यक्तित्व विकास टिप्स
कमेंट कैसे कैसे, विचार हमारे व्यक्तित्व का आईना है, विचार करें ,
. व्यक्तित्व विकास टिप्स, सोच विचार कर ही कमेंट करें, कमेंट कैसे कैसे, विचार हमारे व्यक्तित्व का आईना है, विचार करें ,
Leave a Reply