सावधान रहें सतर्क रहें इन लोगो से – कैसे लोगो से बचें जोकि हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं , मतलबी रिश्ते वाले कैसे होते हैं , कैसे सावधान रहें इन लोगो से .. savdhaan rahe satark rahe… सावधान इंडिया.. कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनसे सावधान रहना चाहिए. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें कभी भी नाराज नहीं करना चाहिए.
सावधान रहें सतर्क रहें इन लोगो से
अक्सर हम सुनते हैं कि 4 लोग क्या कहेंगें … पर हकीकत में चार लोग किसी ने नही देखे पर हां, तीन तरह के लोग हमारी जिंदगी में जरुर आते हैं सच में, कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनसे सावधान रहना चाहिए. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें कभी भी नाराज नहीं करना चाहिए. इसी बारे में नेट पर मैंने एक कहानी पढी और अच्छी लगी इसलिए शेयर कर रही हूं
बहुत समय पहले एक गुरुकुल में शिक्षा लेने के बाद जब शिष्य अपने-अपने घर लौट रहे थे। गुरुजी भी अपने शिष्यों की शिक्षा से बहुत खुश थे और अंतिम उपदेश देने की तैयारी कर रहे थे।
गुरुजी के हाथ में लकड़ी के 3 गुड्डे थे। उन्होंने शिष्यों को तीनों गुड्डे दिखाते हुए कहा कि आप सभी को इन तीनो में फर्क क्या है सभी ध्यान से गुड्डों को देखने लगे. वो हैरान कि सब एक जैसे हैं.
तभी किसी शिष्य को एक गुड्डे के कान में छेद दिखाई दिया। इसके बाद तीनों गुड्डों में अंतर खोजकर गुरुजी को बताया कि
एक गुड्डे के दोनों कान में छेद है
दूसरे गुड्डे के एक कान और मुंह में छेद है
तीसरे के सिर्फ एक ही कान में छेद है
https://youtu.be/VTPnT8SNhRw
गुरुजी प्रसन्न हो गए. इसके बाद गुरुजी ने एक पतला तार शिष्यों देते हुए कहा कि इस तार को गुड्डों के कान के छेद में डालों. शिष्यों ने वैसा ही किया. तार पहले गुड्डे के एक कान से होता हुआ दूसरे कान से निकल गया.
दूसरे गुड्डे के कान से होते हुए मुंह से निकल गया.
तीसरे गुड्डे के कान में तार घुसा पर कहीं से निकल नहीं पाया.
तब गुरुजी ने शिष्यों से कहा कि इन तीन गुड्डों की तरह ही आपके जीवन में तीन तरह के लोग आएंगे.
पहला गुड्डा ऐसे लोगों को दर्शाता है जो आपकी बात एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल देंगे. ऐसे लोगों को कभी भी अपनी समस्या नहीं बतानी चाहिए.
दूसरा गुड्डा ऐसे लोगों को दर्शाता है जो आपकी बात सुनते हैं और उसे दूसरों के सामने बोलते हैं. इनसे सावधान रहना चाहिए और कभी भी अपनी महत्त्वपूर्ण बातें इन्हें नहीं बतानी चाहिए.
तीसरा गुड्डा ऐसे लोगों का प्रतीक है, जिन पर भरोसा किया जा सकता है. इन लोगों से किसी भी तरह का विचार-विमर्श कर सकते हैं. इन से सलाह ले सकते हैं. यही वे लोग होते हैं जो हमारी ताकत बन सकते हैं। इन्हें कभी भी खोना नहीं चाहिए.
कैसे लोगो से बचें , मतलबी रिश्ते, सावधान रहें इन लोगो से जो … ,
सावधान रहना चाहिए इन लोगो से, सावधान इंडिया, सतर्क रहना,
सावधान रहें सतर्क रहें इन लोगो से
Leave a Reply