Success is on the Other Side of Fear – Dar Ke Aage Hi Jeet Hai – डर के आगे ही जीत है – डर दूर करने के तरीका ये भी- dar ke aage hi jeet hai कल मैं सोच रही थी कि क्या example दू कैसे समझाऊ कि face the fear डर दूर करो डर के आगे ही जीत है …
Success is on the Other Side of Fear
इसी सोच मे मैंनें टीवी ऑन कर दिया उस समय दंगल मूवी आ रही थी और आमिर खान कह रहे थे – Dangal ladne se pehle dar se ladna padta hai – दंगल लडने से पहले डर से लडना पडता है … मुझे आईडिया आ गया क्योकि ये मूवी मुझे अपनी बात समझाने के लिए शानदार परफेक्ट उदाहरण है….
छोरी छौरे से कम है के
आमिर खान अपनी दोनो लडकियों को पहलवान बनाना चाहते हैं … वो दोनो लडकियां रहना चाहती है कम्फर्ट जोन में तभी वो बहाने खोजती है कि उन्हे सुबह उठना न पडे भागना न पडे … दोनो लडकियां उसी जोन में रहना चाह्ती थी आराम की जिंदगी… इतनी मेहनत , इतनी कसरत , नही होती उनसे …
फिर पिता का दवाब पडता है एक बार निकलने की कोशिश की पर वो भी दवाब में इसलिए उसे एंजाय नही कर पाती और बहाने तैयार होते हैं पर जब महसूस हुआ और एक लग्न जागी तो वो खुद ही पूछती है कि अगला दंगल कहां है कब चलना है …
यानि जब उनके दिल में आ जाता है फिर वो जुट जाती हैं और नतीजा देश के लिए गोल्ड जीत कर लाती है …
एक goal set हो गया और उसी दिशा में काम करना भी शुरु किया रुकावट भी आई और दिक्कतें भी आई खर्चा भी करना पडा … पर आत्मविश्वास और धैर्य भरा हुआ था … एक डायलॉग भी था ना कि डर से लडना पडता है …
कुछ फिल्में वाकई सीख दे जाती हैं मुझे लगता है कि मूवी के माध्यम से ही सही मैं अपनी बात कह पाई और मूवी लोगो को भी बहुत पसंद आई थी छोरी छौरे से कम है के
तभी तो इसने इतने रिकार्ड तोडे … तो सिर्फ देखने का नही इन बातो को जिंदगी में उतारेगें तो सफलता के रास्ते कोई नही आ सकता …डर के आगे जीत है..
सफलता का रास्ता कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर है – Monica Gupta
सफलता का रास्ता कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर है – सफलता के टिप्स , सफलता का राज है goal decide किया लक्ष्य set हो गया तो पूरी commitment के साथ dedicatedly read more at monicagupta.info
जीत का मंत्र।
आमिर अपनी बेटी को जीत का असली मंत्र देते हैं। कि दुनिया हमेशा नंबर एक को याद रखती है दो पर कौन था ये कोई याद नहीं रखता
मेडलिस्ट पेड़ पर नहीं उगते….उन्हें बनाना पड़ता है…प्यार से…मेहनत से और लगन से
Subscribe to my channel for more videos:
डर का सामना, डर के आगे जीत है, डर के प्रकार, डर से मुक्ति, डर को काबू करना, डर से मुक्ति,
डर के आगे ही जीत है – डर दूर करने के तरीका ये भी – Success is on the Other Side of Fear – Dar Ke Aage Hi Jeet Hai – डर के आगे ही जीत है –
Leave a Reply