superstitions in india
हमारे देश में अंधविश्वास तो है ही साथ ही साथ अब तो फेस बुक पर उसकी पोस्ट पर भी झलकने लगा है
Blind Faith … Superstition …
एक फेसबुक मित्र बहुत समय से फेसबुक पर नही दिखी तो मैने उसे मैसेज करके पूछा तो वो बोली कि पिछले दिनों उसने अपनी एक दो तस्वीरे डाली थी उसपर 200 से ज्यादा लाईक और कमेंट मिले उस दिन के बाद से उसकी तबियत खराब हो गई … मैने पूछा कि तबियत खराब और तस्वीर का आपस में क्या ताल मेल.. तो वो बोली कि नजर लग गई … फोटो बहुत सुंदर आई थी ना नजर लग गई … उसने बताया कि उसकी सासू मां भी यही कह रही है कि इसलिए अब वो कुछ दिन फेसबुक पर नही आएगी और आएगी भी तो अपनी फोटो नही डालेगी.वही कुछ दिन पहले एक फेसबुक सहेली ने बताया था कि फेसबुक पर उसने भगवान जी की फोटो शेयर नही की इसलिए उसका दिन बहुत खराब गया. बास से लडाई हो गई और नौकरी छोडनी पड रही है.
एक अन्य जानकार ने अपने हजारों दोस्तों को डिलीट कर नया एकाऊंट बनाया और अपने नाम की स्पैलिंग बदल दी. पूछ्ने पर बताया कि ये ज्यादा शुभ है और इससे ज्यादा दोस्त बनेंगें. मैने देखा कि इतने दिन हो गए और अभी तक उसकी दोस्ती का आकंडा 200 को भी पार नही किया
Oh God ! तभी मुझे याद आया कि कल जय ललिता जी की CM शपथ लेने के दौरान राष्ट्रीय गान बीच में ही रुकवा दिया गया ताकि शुभ मुहुर्त न निकल जाए और फिर शपथ ली. वैसे ये किसी चैनल पर तो नही देख पाई, आया होगा, पर अखबार मे जरुर पढा और पढने के बाद दुख हुआ कि आज 21 वीं सदी मॆं हम किस तरह का संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं . हमें इन पर रोक लगाने का सोचना चाहिए या वाकई में बाते मायने रखती है.