स्वच्छता अभियान पर कहानी – नेशनल बुक ट्र्स्ट से प्रकाशित एक और नई किताब “जय स्वच्छता “आज ही छ्प कर आई है और आपको 7 तारीख से लगने वाले दिल्ली पुस्तक मेले में भी दिखाई देगी… एक गांव पहले कितना गंदा था और फिर कैसे आई स्वच्छता .. कैसी आई जागरुकता … यही है इस कहानी में
स्वच्छता अभियान पर कहानी
“जय स्वच्छता “ मेरी आठ्वीं पुस्तक है और नेशनल बुक ट्र्स्ट से प्रकाशित तीसरी किताब है. दो प्रकाशित बाल साहित्य की किताबों “ मैं हूं मणि” और “वो तीस दिन” को हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से बाल साहित्य सम्मान मिला है और इसके अतिरिक्त दो किताबों को हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से अनुदान भी मिला. लेखन निरंतर जारी है
swachata abhiyan
स्वच्छता अभियान पर एक प्रेरक खबर … से भरे अखबार में अंदर के पेज में एक छोटी सी खबर ने ध्यान आर्कषित किया.. खबर पढ कर दुख भी हुआ और खुशी भी … खबर खंडवा में बीड के हायर सेकेंडरी स्कूल की है. स्कूल में स्वच्छता अभियान चल रहा था … कहा गया कि जो कुछ भी फेंकेगा 50 रुपये जुर्माना लगेगा … एक टीचर ने चाकलेट खाकर रैपर फेंका तो उसकी कीमत उसे जुर्माना दे कर चुकानी पडी …बच्चों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें जुर्माना देना पडा… दुख इस बात का हुआ कि खबर की अहमियत नही समझी गई और बहुत पीछे धकेल दिया जबकि इस खबर को प्रमुखता से छापा जा चाहिए था और खुशी इस बात की हुई स्कूली बच्चे स्वच्छ्ता को लेकर जागरुक है … विद्यार्थी हो या शिक्षक कोई लिहाज नही जो गलत है वो गलत है … !! ऐसी खबरें प्रेरणा बनती हैं
(मानसिकता) Short Story
एक जानी मानी कालोनी मे आठ दस घर थे. बस एक प्लाट खाली था. सभी खुश रहते थे. अचानक कालोनी वासियो को पता चला कि खाली पडे प्लाट मे घर बन रहा है. सभी के चेहरे उतर गए.
असल मे, अपने अपने घर का कूडा कर्कट सब वही फेंकते थे. अब उन्हे एक कूडा वाला लगाना पडेगा. उसे महीने के रुपए भी देने पडेगे …..!!! उफ !! कैसी कैसी मानसिकता !!!
स्वच्छता की आवश्यकता को समझना होगा – Monica Gupta
खबर है नई दिल्ली नगर पालिका की उन्होने पालिका बाजार में एक मशीन लगाई है मशीन का नाम है रिवर्स वेंडिंग मशीन जो हम प्लास्टिक बोतल की बोतल और केन पर सडक पर ऐसे ही पीकर फेंक देते हैं अगर वो सामान को हम उस रिवर्स वेंडिंग मशीन में डालेगें तो 5 रुपये से 50 रुपये तक के उपहार , वाई फाई, पैन दायरी कूपन आदि मिलेगे… है ना एक एक शानदार पहल है फिलहाल ये मशीन दिल्ली पालिका बाजार में लगी है और बहुत जल्द बहुत जगह लगाई जाएगी स्वच्छ भारत अभियान , swachh bharat abhiyan, स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन, swachh bharat mission, , swachh bharat abhiyan progress, स्वच्छ भारत अभियान पर संवाद, जनता को स्वच्छ्ता के प्रति उत्साहित करने का शानदार तरीका -एक सार्थक पहल , स्वच्छता की परिभाषा read more at monicagupta.info
Leave a Reply