स्वच्छ भारत अभियान – गांव टीटू खेडा में गांव वालों की भूमिका
स्वच्छ भारत अभियान – गांव टीटू खेडा की कहानी देखिए . गांव टीटू खेडा सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत एक मिसाल बना. स्वच्छता अभियान में गांव वालों की भूमिका सराहनीय रही क्योकि सभी ने मिलकर कार्य किया जिससे स्वच्छता आई.
स्वच्छ भारत अभियान जोर शोर से चल रहा है. गांव वालो को जब सरकार और प्रशासन द्वारा स्वच्छता का मह्त्व समझाया गया और सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के चलते टीटू खेडा गांव एक मिसाल बन गया .
गांव टीटू खेडा की सफलता की कहानी सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत देखिए
पहले गांव की महिलाएं, बच्चे, बडे और बुजुर्ग कैसे खुल्ले में शौच जाते थे और जब स्वच्छता अभियान चला और पूरे गांव ने ना सिर्फ इसका मह्त्व समझा बल्कि एकजुट होकर स्वच्छता पर काम किया तो बन गई कामयाबी की कहानी…
बात है 2007-08 की . हरियाणा के जिला सिरसा में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के चलते जब प्रशासन और सरकार की ओर से स्वच्छता का महत्व समझाया गया तब गांव वालों में इतना जोश आ गया कि पूरा गांव ही एक परिवार बन गया और स्वच्छता को दिल से अपना लिया. गली गली में जय स्वच्छता के नारे गूंजने लगे..
https://youtu.be/mnQ6hyA6WA8
इस Campaign का नेतृत्व किया Dr. Yudhbir Singh, Additional Deputy Commissioner & Project Director, DRDA, Sirsa ने उन्होनें NGO, “Jai Swachhta Samiti” के साथ मिलकर मात्र 90 दिन सिरसा के 333 गांवों को खुल्ले मे शौच मुक्त बना दिया.
This achievement of making all the 333 villages of District Sirsa, Open Defecation Free (ODF)in less than 90 days.
इतना ही नही बल्कि इस बात का जिक्र लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड edition 2009. में भी है. It was also published in the “Limca Book of Records” edition 2009.
Leave a Reply