एक सैल्फी स्वच्छता के नाम – बेशक दुनिया में सैल्फी का इतिहास बहुत पुराना हो पर अगर अपने देश की बात करें तो बात ज्यादा पुरानी भी नही है…लाखों लोगो को सैल्फी का मतलब ही नही पता था…
एक सैल्फी स्वच्छता के नाम
चुनावो के दौरान जब मोदी जी ने अपना वोट डाल कर अपनी फोटो ली और वो सोशल मीडिया पर खूब चली तब पता चला कि ये सैल्फी होती है फिर तो मानों सैल्फी की बाढ सी ही आ गई थी और तब इसका प्रचलन शुरु हुआ. मोदी जी की सरकार आने के बाद सैल्फी को बहुत बढावा मिला और साथ ही साथ सोशल मीडिया भी बहुत सक्रिय हो उठा.
एक सैल्फी स्वच्छता के नाम
PICS
बीबीपुर गांव के सरपंच सुनील जागलान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रेरणा लेकर इसी महीने पंचायत की तरफ से बेटी बचाओ सैल्फी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। सरपंच की यह मुहिम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन को इस कद्र भायी कि गत रविवार को उन्होंने रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम में इसका जिक्र कर डाला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेडियो पर अपने मन की बात कार्यक्रम में गांव की पंचायत द्वारा हाल ही में आयोजित बेटी बचाओ, सैल्फी बनाओ प्रतियोगिता का जिक्र और इसकी तारीफ सुनकर बीबीपुर गांव के सरपंच सुनील जागलान गदगद हैं। सुनील जागलान ने कहा कि प्रधानमंत्री के मुंह से अपनी तारीफ सुनना उनके लिए अकल्पनीय था। See more…
PM was stuck on the idea of sarpanch , ‘#SelfieWithDaughter’ hit on Social media
सोशल साइट पर ट्रेंड कर रहे ‘#SelfieWithDaughter’ की कहानी भी कम रोचक नहीं है।
#SelfieWithDaughter’ कैंपेन के सोशल मीडिया पर हिट होते ही बीबीपुर गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग अपनी बेटियों के साथ तस्वीरों को सोशल साइट पर शेयर कर रहे हैं और कैंपेन लगातार ट्रेंड कर रहा है। Via jagran.com
हालाकिं इस सैल्फी की बहुत लोगों द्वारा आलोचना भी हुई कि इस से क्या भला होगा वगैरहा वगैरहा … इस सारे धटना क्रम को देखते हुए मन मे विचार आया कि क्यो ना स्वच्छता पर ही एक सैल्फी ली जाए और स्वच्छता की बात करें तो शौचालय से अच्छा उदाहरण और क्या हो सकता है… देश की बेटिया इस लिए भी मर रही हैं कि घर मे शौचालय नही है … शायद इसे देख कर वो भी अपने अपने घर के शौचालयों की सैल्फी लें और इसी बहाने शौचालयों का निर्माण ही जाए …
एक सैल्फी स्वच्छता के नाम 🙂