स्वच्छ भारत अभियान नारे की अगर हम बात करें तो इस बात में कोई शक नही की नारे किसी भी अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभातें हैं. नारें सुनकर अलग ही जोश पैदा होता है और नया रक्त संचार भी पैदा होता है
स्वच्छ भारत अभियान नारे – कैसे हुई शुरुआत
जब भी स्वच्छ भारत अभियान की बात चलती है तो आमतौर पर हमें दो प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं। पहली होती हैं… हुंह… व्यंगात्मक तरीके से मुस्कुराना और कहना कि भला ये भी कोई होने वाला काम है… ये हो ही नही सकता और दूसरी की भारत को हम स्वच्छ करके रहेंगें और भारत स्वच्छ होकर ही रहेगा।
हालाकिं ऐसी प्रतिक्रिया बहुत कम देखने सुनने को मिलती है पर जब मिलती है तो मन खुश हो जाता है। एक आत्मविश्वास सा भर जाता है कि अगर हम दिल से चाहें तो स्वच्छता ला सकतें हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता आए, एक जोश पैदा हो और जोश पैदा करने के लिए स्वच्छता के नारों से बढ़ कर और कोई माध्यम हो ही नही सकता…!!!
सफाई अभियान पर नारे हो या स्वच्छ भारत अभियान पर नारे – नारे हमेशा ही मन में जोश पैदा करते हैं. स्वच्छता के इस अभियान से मैं भी काफी समय पहले जुडी थी और प्रयास यही रहता है कि किसी न किसी माध्यम से इस अभियान की महत्ता जगाई जाए…
स्वच्छ भारत अभियान नारों का महत्व
इन दिनों स्वच्छ भारत अभियान नारे पर पूरा जोर है. सफाई अभियान पर नारे हो या स्वच्छता अभियान पर स्लोगन की बहुत महत्ता है इसी लिए मैने ई बुक के माध्यम से एक छोटा सा प्रयास किया. प्रयास ये किया है कि 101 स्वच्छता के नारे ई बुक में सकंलित किए.
कुछ नारे वो हैं जो मैने फील्ड मे काम करते हुए लोगो से सुने… कुछ नारे वो है जो मैने खुद बनाए और कुछ नारे वो भी हैंं जो नेट पर सर्च करते हुए मुझे मिले तो सोचा कि क्यो न सभी को संकलित करके उसे ई बुक रुप दे दिया जाए:
आप बताईए कि 101 स्वच्छ भारत अभियान नारे आपको कैसे लगे और नारो के बारे में और उसकी भूमिका के बारे में आपका क्या विचार है.. ??
Leave a Reply