(गूगल से साभार तस्वीर)
टेलिविजन अदाकारा ख्याति मंगला
छोटी सी दिखने वाली ख्याति मंगला अपनी प्यारी सी मुस्कान और मीठी सी आवाज लिए सहजता से सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है. बेशक, अभी एक्टिंग लाईन मे खुद की पहचान बनाने में तन्मयता से जुटी हुई है पर उसे उम्मीद है कि एक न एक दिन उसकी मेहनत रंग लाएगी और वो जरुर सफल होगी.
इससे पहले आप दिमाग पर जोर डालें मैं बता दूं कि ख्याति मंगल अनेकों टेलिविजन धारावाहिक कर चुकी है. जिसमे प्रमुख हैं “राजा की आएगी बारात” स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला पहला सीरियल था उसमें “गीता” का किरदार निभाया और फिर “स्टार प्लस” पर ही “ तेरे मेरे सपने “ जिसमें इमली का किरदार निभाया फिर सोनी पर “ बात हमारी पक्की” में श्रेया का किरदार और फिर “सब टीवी” के प्रोमों में और फिर सहारा” चैनल में “कभी नीम नीम कभी शहद शहद” में “निराली” का किरदार बहुत खूबसूरती से निभाया और हाल ही मे “बिंदास” पर “ये है आशिकी” मे एक नव विवाहिता का शानदार किरदार निभाया. आजकल स्वरा रागिनी व अन्य धारावाहिकों में अभिनय कर रही हैं.
22 सितम्बर 1988 को दिल्ली मे जन्मी ख्याति अपने मम्मी पापा की इकलौती नटखट और लाडली बिटिया है. बचपन रांची झारखंड मे ही गुजरा. ख्याति ने बताया कि बचपन से ही उसका सपना हीरोईन बनने का था. यादों के झरोखों मे झाकंतें हुए ख्याति ने बताया कि उसके पापा हमेशा बताते हैं कि एक बार बचपन में टीवी सीरियल “मूवर्स एंड शेखर” देखते हुए उसने पापा से कहा कि ये बढिया है टी वी पर एंकर बन जाओ और हीरो हीरोईनों से इंटरव्यू भी लो और उनसे मिलते भी रहो तब पापा ने कहा कि इंटरव्यू लेने वाले क्यों देने वाले क्यों नही. बस उस दिन वो बात उसके जहन मे बैठ गई और वो दिन रात यही सपने देखने लगी कि उसे भी बडे होकर हीरोईन बनना ही बनना है. समय के साथ साथ वो हलकी सी बात गम्भीरता मे बदलती चली गई.
सन 2007 में वो सपरिवार अपने सपने सच करने मुम्बई आ गई. वहां पढाई के साथ साथ एक्टिंग मे भी आडिशन देना शुरु कर दिया. वही किशोर नमित एक़्टिंग इंस्टीट्यूट की तरफ से वजीफा भी मिला और तब इस क्षेत्र में और भी गम्भीरता आती गई. बेशक, दिक्कत इस बात की थी कि इस क्षेत्र में कोई जानकार नही था. शून्य से आरम्भ करना था अगर साथ था तो बस एक भरोसा, आत्मविश्वास और कुछ करने की लग्न. आज बहुत अच्छा लगता है जब लोग पहचानते हैं और बताते हैं कि उन्होनें सीरियल में देखा.
बेशक अभी मंजिल बहुत दूर है पर वो लगातार चल रही है और वो उस पर बढे जा रही है.
ख्याति ने बताया कि सपने देखने का और उन्हे पूरा करने का हक हम सभी को है. वो भी धीरे धीरे ही सही पर सोच समझ कर आगे बढ रही है. बेशक,जीतने की चाह है पर लालच नही है. जागरुक रह कर और भली प्रकार से परख कर ही आगे कदम रख रही है.
ख्याति अपने नाम के अनुरुप ही ढेर सारी ख्याति पाए…..हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं.
टेलिविजन अदाकारा ख्याति मंगला