महिलाए आत्मरक्षक बने
सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी फिल्म अकीरा के प्रमोशन के दौरान कहा कि महिलाओ को आत्मरक्षा करनी खुद आनी चाहिए . आज पूरे देश में महिलाए हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है तो ये गुर भी जरुर आना चाहिए !!
भले ही सरकार की तरफ से रेप केस सजा के संशोधन मे देरी हो रही हो पर कही न कही अच्छी बाते भी हो रही है. जैसे कि हमारे हरियाणा के जिला सिरसा की एसएसपी डाक्टर राजश्री सिह ने अपना मोबाईल नम्बर सार्वजनिक कर दिया है और उन्होने एलान किया है कि किसी भी महिला को, किसी भी समय परेशानी हो तो वो उन्हे इस नम्बर पर फोन करे.
इतना ही नही महिला सेल इंचार्ज और टोल फ्री नम्बर भी सार्वजनिक किया है और अनुरोध किया है कि अगर राह चलते किसी महिला को किसी भी प्रकार की छेडछाड या अश्लीलता का सामना करना पडे तो बिन समय गवाए वो फोन करे.
महिलाए आत्मरक्षक बने
एसएसपी डाक्टर राजश्री ने महिलाओ को जागरुक होने का आहावान किया. उन्होने कहा कि दिल्ली मे हुई धटना वास्तव मे बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. महिलाओ को अपनी आत्म रक्षा के लिए जूडो कराटे,मार्शल आर्ट या अन्य विधा जरुर अपनानी चाहिए.
वैसे बडे शहरो में तो यह कोर्स होते ही है और छोटे शहरों में स्कूलों मे भी आमतौर पर यह सीखाया जाता है….!!! उनसे बात करने के बाद जब मैने लडकियों और उनके अभिभावको से उनके विचार जाने तो सभी ने कहा कि वो भी अपनी बच्चियो को आत्मरक्षा की शिक्षा जरुर दिलवाएगे और जो दर की भावना हर जगह पनपने लगी है उसे दूर भागाएगे.
पर इससे भी ज्यादा जरुरी है कि हम महिलाए आत्मरक्षक बने. जागरुक बने और सदा सचेत रहें.