Monica Gupta

Writer, Author, Cartoonist, Social Worker, Blogger and a renowned YouTuber

  • About Me
  • Blog
  • Contact
  • Home
  • Blog
  • Articles
    • Poems
    • Stories
  • Blogging
    • Blogging Tips
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Kids n Teens
  • Contact
You are here: Home / Archives for ब्लाग

July 21, 2015 By Monica Gupta

भाग्य, अंधविश्वास और भारतीय

भाग्य, अंधविश्वास और भारतीय

हम लोग मंत्र तंत्र , Superstition और वहम को न सिर्फ मानते हैं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत अहमियत भी देते हैं.

दो दिन पहले काम वाली बाई बोल कर गई कि वो कल काम पर नही आएगी क्योकि लडकी वाले उसके घर रिश्ते के लिए उसका लडका  देखने आ रहे हैं फिर अचानक ही कल वो काम पर आ गई. मेरे हैराने से पूछने पर उसने बताया कि शायद चामचुकाई नजर हो गई. उसने अपने पडोस में भी एक दो लोगों को बता दिया था शायद नजर लग गई कि हाय लडकी  वाले आ रहे हैं. उसकी बात सुन कर मैं सोचने लगी कि हम इन छोटी छोटी बातों में अभी भी हैं और शायद रहेंगें भी.

आज ही मैने नेट पर भी पढा कि घर पर महाभारत का कोई पोस्टर या ताजमहल या फिर डूबता जहाज की तस्वीर नही होनी चाहिए. फव्वारा भी नही लगाना चाहिए. इतना ही नही इसी बात को सर्च करते करते मैं भूत वाली खबर पर पहुंच गई. खबर दिल्ली की है. दिल्ली के सिविल लाइंस इलाक़े का एक विशाल बंगला 10 साल से इसलिए खाली पड़ा है क्योंकि उसे वहाँ रहने वाले के लिए अशुभ या भूतिया माना जाता था. सुनने में आया कि वहां रहने वाले कई मंत्रियों के करियर बर्बाद हुए और कुछ की समय से पहले मौत भी हो गई. लेकिन अब दिल्ली डायलॉग कमीशन ने इसे अपना दफ़्तर बनाया है. कमीशन के वाइस-चेयरमैन आशीष खेतान इसके मनहूस होने की बात को बकवास बताते हैं. खेतान के अनुसार कमीशन के दफ़्तर के लिए इस बंगले को ख़ुद उन्होंने चुना है. सुनने में अच्छा भी है पर डरावना भी.ऐसी बातो पर विश्वास करें या न करें मैं सोच ही रही थी तभी दरवाजे पर धंटी हुई. कोई काम वाली बाई के घर से आया था उसे बुलाने क्योकि लडकी वालों का अचानक कार्यक्रम बन गया और वो आ गए हैं उसके घर. मैने उसे all the best  कहा और वो स्माईल देती अपने घर भागी …

आज वो मिठाई लाई है क्योकि रिश्ता पक्का हो गया… मैं मिठाई खा ही रही थी तभी मणि का फोन आया. बोली, आज सिर दर्द कर रहा है  वो कल एक शादी में गई थी . सुंदर बहुत लग रही थी शायद किसी की नजर लग गई होगी इसलिए …

ह हा हा !! हे भगवान !! इन बातों को माने या न माने 🙂

फिलहाल तो आप ये खबर जरुर पढें….

150720114914_delhi_vidhan_sabha_in_1957_624x351_dhruvachaudhuri

  BBC

दिल्ली के सिविल लाइंस इलाक़े का एक विशाल बंगला 10 साल से इसलिए खाली पड़ा था क्योंकि उसे वहाँ रहने वाले के लिए अशुभ माना जाता था. लेकिन दिल्ली डायलॉग कमीशन ने इसे अपना दफ़्तर बनाया है.

तो क्या है इस ‘मनहूस’ बंगले की कहानी और क्या उसमें अब काम कर रहे लोग भी अफ़वाहों से डरे हुए हैं?

शामनाथ मार्ग का बंगला नंबर 33 पहली नज़र में ही आलीशान नज़र आता है. 5500 वर्गमीटर में फैले दो मंज़िला बंगले में तीन बेडरूम, ड्राइंग रूम, डाइनिंग हॉल और कांफ्रेंस रूम हैं.

बंगले में गॉर्ड के लिए अलग कमरा है और नौकरों-चाकरों के लिए अलग से 10 क्वार्टर हैं. बंगले के चारों तरफ़ एक बड़ा सा लॉन है. बग़ीचे में पानी का फव्वारा है.

राजधानी दिल्ली के पॉश इलाक़े के इस बंगले की क़ीमत करोड़ों में होगी. लेकिन ये सरकारी बंगला मनहूस माना जाता है और पिछले 10 साल से इसमें रहने वाला कोई नहीं था.

लोग तब यहाँ रहने से कतराने लगे जब ये माना जाने लगा कि इस बंगले में रहने की वजह से कइयों के करियर बर्बाद हुए और कुछ लोगों की असमय मौत हो भी हुई.

सिविल लाइंस को ब्रितानी शासकों ने अपने आला अफ़सरों के लिए बनाया था. यहाँ के पुराने बाशिंदे बताते हैं कि ये बंगला 1920 के दशक में तैयार हुआ था.

आज़ादी के बाद इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास के लिए सबसे बेहतरीन माना गया. दिल्ली विधान सभा यहां से महज़ 100 गज़ दूर है.

सूबे के पहले मुख्यमंत्री चौधरी ब्रह्म प्रकाश ने 1952 में इसे अपना निवास बनाया. 1990 के दशक में दिल्ली के एक अन्य मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना भी यहीं रहे.

दोनों मुख्यमंत्रियों को कार्यकाल ख़त्म होने से पहले ही पद छोड़ना पड़ा. और फिर तो बंगले के साथ ‘मनहूस’ शब्द जुड़ गया.

महदूदिया कहते हैं, “खुराना की गद्दी जाने के बाद किसी ने इस बंगले को अपना घर नहीं बनाया. अफ़वाह फैल गई कि ये बंगला मनहूस है. मुख्यमंत्री बनने के बाद साहब सिंह वर्मा और शीला दीक्षित ने इसमें रहने से मना कर दिया.”

साल 2003 में दिल्ली की तत्कालीन सरकार में मंत्री दीपचंद बंधू ने सहयोगियों की सलाह को नज़रअंदाज़ करते हुए इसे अपना निवास बनाया.

महदूदिया कहते हैं, “उन्होंने कहा कि वो अंधविश्वासी नहीं हैं और बंगले में शिफ़्ट हो गए. लेकिन कुछ ही दिनों बाद वो बीमार पड़ गए. उन्हें मेनिनजाइटिस हो गया. जिससे उनकी अस्पताल में मौत हो गई.”

इसके बाद इस अफ़वाह ने और ज़ोर पकड़ लिया कि ये बंगला मनहूस है. इसके बाद अगले 10 सालों तक किसी नेता या अफ़सर ने इस बंगले को अपना घर नहीं बनाया.

साल 2013 में वरिष्ठ नौकरशाह शक्ति सिन्हा ने इसमें रहने का फ़ैसला किया. सिन्हा के अनुसार उनके लिए ये बंगला ख़ुशनुमा रहा लेकिन अन्य लोग ध्यान दिलाते हैं कि सिन्हा भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके थे.

इस साल 9 जून को इस बंगले को फिर से नया निवासी मिला. दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे दिल्ली सरकार को नीतिगत सलाह देने वाले दिल्ली डॉयलॉग कमीशन का दफ़्तर बना दिया.

कमीशन के वाइस-चेयरमैन आशीष खेतान इसके मनहूस होने की बात को बकवास बताते हैं. खेतान के अनुसार कमीशन के दफ़्तर के लिए इस बंगले को ख़ुद उन्होंने चुना है.

खेतान ने बीबीसी से कहा, “मुझे पता चला कि इतनी बड़ी सार्वजनिक संपत्ति को कोई नेता या अफ़सर इस्तेमाल नहीं कर रहा है क्योंकि उन्हें लगता है कि ये मनहूस है.”

उन्होंने कहा, “एक ऐसे वक़्त में जब हम डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं, स्पेस में सैटेलाइट भेज रहे हैं, मुझे लगा इस मनहूसियत को तोड़ना ज़रूरी है.”

खेतान के साथी देवेंद्र सिंह बताते हैं कि जब वो लोग यहाँ आए तो ‘सारे कमरे टूटी हुई कुर्सियों और फ़र्नीचरों से भरे हुए थे.’

पिछले कुछ हफ़्तों में इस बंगले की साफ़-सफ़ाई हुई है. ताज़ा पेंट के गंध अभी तक इससे नहीं गई है. खिड़कियों पर नए पर्दे लग रहे हैं.

खेतान कहते हैं, “हर किसी को अंधविश्वास से लड़ने की क़सम खानी चाहिए और वैज्ञानिक चेतना को बढ़ावा देना चाहिए. ये बहुत दुख की बात है कि पढ़े-लिखे लोग काले जादू और अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं.” Read more…

 6 Things you should never bring in the house- 6

जयपुर। भारतीय वास्तु विज्ञान चाइनीज फेंगसुई से काफी मिलता-जुलता है। यह प्राकृतिक शक्तियों को मनुष्य के लिए उपयोगी बनाने का एक कलात्मक परंपरा है। हम अक्सर सुनते आए हैं कि घर में क्या रखना अच्छा होता है और क्या रखना बुरा। आइए आज आपको बताते हैं कि घर में कौनसी 6 चीजें कभी नहीं रखनी चाहिए।

1 महाभारत की तस्वीरें या प्रतीक : महाभारत को भारत के इतिहास का सबसे भीषण युद्ध माना जाता है। कहते हैं कि इस युद्ध के प्रतीकों, मसलन तस्वीर या रथ इत्यादि को घर में रखने से घर में क्लेश बढ़ता है। यही नहीं, महाभारत ग्रंथ भी घर से दूर ही रखने की सलाह दी जाती है।

2 नटराज की मूर्ति : नटराज नृत्य कला के देवता हैं। लगभग हर क्लासिकल डांसर के घर में आपको नटराज की मूर्ति रखी मिल जाती है। लेकिन नटराज की इस मूर्ति में भगवान शिव श्तांडव नृत्य की मुद्रा में हैं जो कि विनाश का परिचायक है। इसलिए इसे घर में रखना भी अशुभ फलकारक होता है।

3. ताजमहल : ताजमहल प्रेम का प्रतीक तो है, लेकि न साथ ही वह मुमताज की कब्रगाह भी है। इसलिए ताजमहल की तस्वीर या उसका प्रतीक घर में रखना नकारात्मकता फैलाता है। माना जाता है कि ऎसी चीजें घर पर रखी होने से हमारे जीवन पर बहुत गलत असर पड़ सकता है। यह सीधे-सीधे मौत से जुड़ा है इसलिए इसे घर पर न रखें।

5 फव्वारा : फव्वारे या फाउन्टन आपके घर की खूबसूरती तो बढ़ाते हैं लेकिन इसके बहते पानी के साथ आपका पैसा और समृद्धि भी बह जाती है। घर में फाउन्टन रखना शुभ नहीं होता। Read more…

इसी बात पर अगर आप भी अपना कोई अनुभव शेयर करेंगें तो अच्छा लगेगा !!!

भाग्य, अंधविश्वास और भारतीय

July 20, 2015 By Monica Gupta

प्रेरक बातें

प्रेरक बातें

प्रेरक बातें

पॉजिटिव बातें हो प्रेरक बाते हमेशा अच्छी होती है चाहे हम उस पर ध्यान दें या न दें अक्सर जाने अनजाने भी हमें बहुत बातें ऐसी सीखने को मिल जाती हैं जिनसे जिंदगी में एक बदलाव लाया जा सकता है. ऐसे कुछ छोटे छोटे उदाहरण मेरे नजरिए से…

कई बार बात करते करते या फिर टीवी के माध्यम से हमें बहुत सीख मिल जाती है  कुछ समय पहले टीवी पर अनुपम खेर का कार्यक्रम आ रहा था. वो बातों बातों में किसी को बता रहे थे कि एयर पोर्ट  पर उन्हें कोई मिला और बहुत गर्म जोशी से मिला. अनुपम खेर उन्हें पहचान नही पाए कि ये है कौन पर  अनुपम खेर ने उनसे पूछा नही बल्कि उससे दुगुने  अपनेपन से गले मिले और हाल चाल पूछा बात करते करते उन्हें याद आ गया कि वो कौन था.. ऐसा अक्सर हमारे साथ भी हो जाता है कोई मिलता है बहुत गर्मजोशी से पर याद ही नही आता इसलिए उस समय ये पूछ्ने   कि भई आप कौन है ?? मैं आपको कैसे जानता हूं …. हमें भी गर्म  जोशी से मिलना चाहिए … देर  सवेर  याद आ ही जाएगा …!! 

ऐसे ही एक बार बहुत साल पहले टीवी पर हेमा मालिनी का साक्षात्कार आ रहा था. उन्होने बताया कि हमें अपने बच्चे में अगर हमे कोई कमी लगती है तो बजाय दूसरों को  बताने के बच्चों को ही बतानी चाहिए. एक बार वो अपनी किसी सहेली से अपनी बच्ची के बारे में बात कर रही थी . ये बात उनकी बेटी ने सुन ली और उनके जाने के बाद टोका कि अगर यही बात आप हमे बताते तो हम उसे सुधारते.इस बात ने भी बहुत असर डाला मन पर. वाकई में हमें कोशिश यही करनी चाहिए कि घर की बात आपस में ही सुलझा लेनी चाहिए. 

एक बार जब मैं ज़ी न्यूज की ओर से उनसे साक्षात्कार ले रही थी और महिलाओं और फिल्म इंडस्ट्री के बारे में पूछा कि कितना सही है लडकियों या महिलाओं का इस तरफ रुझान  तो  उन्होने महिलाओ के बारे में बहुत बाते सांझा की. उन्होने बताया  कि महिला कही भी काम करें चाहे  आफिस में या फिल्मों में….  जरुरी बात ये है कि अपनी गरिमा बना कर रखनी चाहिए.

एक और उदाहरण है सचिन तेंदुलकर का..

शाबाश, वाह, बहुत खूब, क्या बात है, लगे रहो, शुभकामनाएं …. !!! बहुत अच्छा लगता है सुनना !!! पर अगर कोई काम अच्छा करे और यह शब्द उसे सुनने को न मिले तो यकीनन मन उदास हो जाता है और काम करने का उत्साह लगभग खत्म हो जाता है. मेरी सोच भी कुछ ऐसी ही है पर 17 नवम्बर को जब सचिन का स्टेडियम से भाषण सुना तब से मन बहुत कुछ सोचने पर मजबूर हो रहा है. सचिन ने भाषण के दौरान अपने कोच श्री रमाकांत आचरेकर के बारे मे बताया कि उन्होनें बहुत मेहनत करवाई. स्कूटर पर एक मैदान से दूसरे मैदान ले जाते पर पिछले 29 साल में उन्होंने एक बार भी कभी “वेल प्लेड” नहीं कहा। शायद उन्हें डर था कि मैं ज्यादा ही खुश न हो जाऊं और मेहनत करना न छोड़ दूं।’…

वाकई में, सचिन की यह बात बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर रही है. बेशक ,आगे बढने के लिए अपनो का साथ तो चाहिए ही होता पर इसके साथ साथ प्रोत्साहन भी बहुत जरुरी होता है पर सचिन ने इस बात को दिल से नही लगाया और मेहनत मे जुटे रहे. मेरी भी विचार धारा बदल रही है और अगर आप लोगों को भी किसी खास की शाबाशी नही मिल रही है. जिससे आपको बहुत उम्मीद है तो भी कोई बात नही. यकीन मानिए वो बेशक लफ्जों ना बोलें पर दिल से आपका बहुत भला चाह्ते हैं

तो है ना … अच्छी है ये बाते … अगर आप भी कोई ऐसी बात हमसे शेयर करना चाहें तो आपका स्वागत है …

hema-monica

July 20, 2015 By Monica Gupta

मॉनसून सत्र

moonsoon by monica gupta

मॉनसून सत्र
सूत्रों के मुताबिक मानसून सत्र का पूर्वानुमान : विपक्षी गर्जना के साथ बौछार करेगा , बिजली चमकेगी, बादल गरजेंगें हो सकता है एक आध जगह बादल फट भी जाए या फिर लैंड स्लाईड हो जाए … तैयार रहिएगा

BJP to ‘aggressively’ counter opposition attack in House as Congress sticks to its guns – Navbharat Times

शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)फोटो शेयर करेंनई दिल्ली कांग्रेस ने रविवार को संसद चलाने का सारा दारोमदार सरकार पर डालते हुए सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान को हटाने की ‘न्यूनतम कार्रवाई’ की मांग की जबकि BJP ने इन आरोपों का जोरदार ढंग से मुकाबला करने का निर्णय किया है जिससे मंगलवार से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र के हंगामेदार रहने के प्रबल आसार नजर आ रहे हैं।

नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान संसद का चलना और महत्वपूर्ण विधेयकों का पारित होना ‘अधिक आसान’ हो जाएगा यदि BJP इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करे और इससे BJP को अपनी छवि ‘ठीक करने’ में भी मदद मिलेगी जो घोटालों से प्रभावित हुई है। मिलती-जुलती खबरेंकेंद्र की हाउज़िंग फॉर ऑल योजना पर संशय, रोज बनाने होंगे 44 हजार मकानUPA-2 के मंत्रियों के थे NDA से दोगुने दौरेशाह ने सुषमा, वसुंधरा, चौहान से मांगा ‘सबूत’!PM ने पहली बार NDA की बैठक बुलाईभारत और हिंदू विरोध के लिए हो रहा है IITs का इस्तेमाल: RSS पढ़ें- मिल गई कांग्रेस और बीजेपी हाथ मलते रहे गए शरद पवार यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस पार्टी कौन सी न्यूनतम कार्रवाई से संतुष्ट होगी, आजाद ने कहा, ‘न्यूनतम कार्रवाई उन सभी को हटाना है, विशेष तौर पर तीन जो ललितगेट में हैं, जिसमें राजस्थान की मुख्यमंत्री और अन्य सांसद और केंद्रीय मंत्री हैं, इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के दो मंत्री शामिल हैं।’ पढ़ें- विपक्ष से ‘मुकाबले’ के लिए शाह ने सुषमा, वसुंधरा, चौहान से मांगा ‘सबूत’!

उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि एक दिन बाद जब संसद का सत्र शुरू होगा प्रधानमंत्री उन सभी के इस्तीफे की घोषणा करेंगे जो ललितगेट में शामिल हैं या जिन पर आरोप लगे हैं और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जिनके मुख्यमंत्री रहते बड़ी संख्या में गवाहों की मौत हुई है और हजारों को डिग्रियां मिली हैं।’ पढ़ें- रिमोट से कांग्रेस चलाती थी राज, बीजेपी नहीं : राजस्थान बीजेपी मंगलवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र के मद्देनजर BJP अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, रवि शंकर प्रसाद और पीयूष गोयल सहित पार्टी के विभिन्न सहकर्मियों और पार्टी प्रवक्ताओं के साथ रणनीतिक बैठकें की जिस दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं। पढ़ें- रेकॉर्ड चौथी बार भूमि अध्यादेश को जारी कर सकती है मोदी सरकार इसके साथ ही, शाह ने रणनीति को और बेहतर बनाने के लिए जेटली और राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू जैसे अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बातचीत में भाग लेने के लिए चौहान भी बाद में दिल्ली पहुंच गए। किसी का इस्तीफा नहीं लेने की बात स्पष्ट करते हुए बैठक में यह भी चर्चा हुई कि मंगलवार से शुरू हो रहे सत्र के दौरान संसद में इन मुद्दों पर विपक्ष के हमले का मुकाबला और सरकार और पार्टी के जवाब को कैसे सुसंगत किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि BJP उन विवादास्पद मुद्दों पर बैकफुट पर नहीं दिखना चाहती थी जिनको लेकर पार्टी को पिछले कुछ दिनों से निशाना बनाया जा रहा है। Read more…

July 19, 2015 By Monica Gupta

हमशक्लस

हमशक्लस

cartoon modi moonsoon by monica guptaसूत्रों के मुताबिक मानसून सत्र का पूर्वानुमान : विपक्षी गर्जना के साथ बौछार करेगा , बिजली चमकेगी, बादल गरजेंगें हो सकता है एक आध जगह बादल फट भी जाए या फिर लैंड स्लाईड हो जाए … तैयार रहिएगा .

July 18, 2015 By Monica Gupta

असुरक्षित महिलाएं

असुरक्षित महिलाएं

cartoon by monica gupta good days

 

असुरक्षित महिलाएं

दिल्ली में  भरे बाजार सरे आम एक लडकी को चाकू से जान से मार दिया जाता है . लेकिन मुद्दा उठाया गया दो दिन बाद … शायद इसलिए कि मीडिया ने मुद्दा उठाया. वही राजनीति होनी शुरु हो गई. सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं और तो और आपस मे ही लड भिड रही हैं … जिसे देख कर शर्म से सिर झुका जा रहा है.

मीनाक्षी हत्याकांड मामले में दिल्ली सरकार ने दो दिन में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। ये रिपोर्ट पांच 19 साल की इस युवती की की शुक्रवार को चाकूओं से गोद कर सरेआम हत्या कर दी गई थी।

मामले में दिल्ली के गृह विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन ने पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी को पत्र लिखा है और मामले में दो रिपोर्ट रिपोर्ट करने के आदेश दिए हैं। उधर देर शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीडि़त परिवार से मुलाकात की।

पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में बताया है कि परिवार ने आरोपी जय प्रकाश पर इस मामले में 2013 से परेशान करने बात कही है और इस वजह से वजह खुद को प्रताडि़त महसूस कर रही थी। इसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस आयुक्त का कहा गया है कि यदि कोई ऐसा अपराध सामने आता है तो उस संबंध में तत्काल कदम उठाने की जरुरत है लेकिन इस मामले में ऐसी पहल नहीं की गई। इसलिए पूरे मामले में पांच बिदुंओं पर विस्तृत जांच करने की आवश्यकता है।

Stalker stabs girl to death in central Delhi market 427254

उसकी गलती इतनी थी कि पहली बार छेड़छाड़ करने के आरोप में वह उठ खड़ी हुई थी और उसने पुलिस में शिकायत की थी। मीनाक्षी ने आरोप लगाया था कि मां की शह पर दोनों भाई उससे छेड़खानी करते हैं। इसके बाद पुलिस ने मां-बेटों को हिरासत में लिया था।

इसी का बदला लेने के लिए तीनों ने मीनाक्षी को बीच राह रोककर चाकू से हमला कर दिया। दोनों भाइयों ने लड़की पर चाकू से 35 बार वार किया। बेटी को बचाने आई मां पर भी आरोपियों ने चाकू से हमला किया। हत्या के आरोप में जयप्रकाश उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि ईलू और उसकी मां ने मीनाक्षी के बाल पकड़ते हुए उसकी कलाई मोड़ दी। इससे पहले कि पड़ोसी बीच-बचाव कर पाते सन्‍नी ने मीनाक्षी पर चाकुओं से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम 7.45 बजे एक लड़की और उसकी मां पर चाकू से हमले की जानकारी मिली थी।

मौके पर पहुंचने पर पता चला‍ कि लड़की और उसकी मां को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की बेहोशी की हालत में थी, इसके चलते उसके बयान नहीं हो सके। बाद में गुरुवार देर रात ही लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 324 के तहत मामला दर्ज किया। Read more…

July 18, 2015 By Monica Gupta

तत्काल

कार्टून तत्काल

tatkal by monica gupta

तत्काल

आजकल तत्काल का इतना प्रभाव है कि बच्चे भी कंफ्यूज है कि तत्काल भी तो जरुरी काल है ..

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 28
  • 29
  • 30
  • 31
  • 32
  • …
  • 59
  • Next Page »

Stay Connected

  • Facebook
  • Instagram
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

Categories

छोटे बच्चों की सारी जिद मान लेना सही नही

Blogging Tips in Hindi

Blogging Tips in Hindi Blogging यानि आज के समय में अपनी feeling अपने experience, अपने thoughts को शेयर करने के साथ साथ Source of Income का सबसे सशक्त माध्यम है  जिसे आज लोग अपना करियर बनाने में गर्व का अनुभव करने लगे हैं कि मैं हूं ब्लागर. बहुत लोग ऐसे हैं जो लम्बें समय से […]

GST बोले तो

GST बोले तो

GST बोले तो –  चाहे मीडिया हो या समाचार पत्र जीएसटी की खबरे ही खबरें सुनाई देती हैं पर हर कोई कंफ्यूज है कि आखिर होगा क्या  ?  क्या ये सही कदम है या  देशवासी दुखी ही रहें …  GST बोले तो Goods and Service Tax.  The full form of GST is Goods and Services Tax. […]

डर के आगे ही जीत है - डर दूर करने के तरीका ये भी

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन – Social Networking Sites aur Blog Writing –  Blog kya hai .कहां लिखें और अपना लिखा publish कैसे करे ? आप जानना चाहते हैं कि लिखने का शौक है लिखतें हैं पर पता नही उसे कहां पब्लिश करें … तो जहां तक पब्लिश करने की बात है तो सोशल मीडिया जिंदाबाद […]

  • Home
  • Blog
  • Articles
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Poems
  • Stories
  • Kids n Teens
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms of Use
  • Disclaimer
  • Anti Spam Policy
  • Copyright Act Notice

© Copyright 2024-25 · Monica gupta · All Rights Reserved